Ind vs WI: वनडे सीरीज में दिखा कोहली-रोहित का जलवा, बने ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कई नए रिकॉर्ड बनाए, जानिए 7बड़े रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 2, 2018 08:15 PM2018-11-02T20:15:46+5:302018-11-02T20:15:46+5:30

India vs West Indies, ODI Series: 7 Records made by India, Virat Kohli and Rohit Sharma | Ind vs WI: वनडे सीरीज में दिखा कोहली-रोहित का जलवा, बने ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

विराट कोहली और रोहित शर्मा

googleNewsNext

विराट कोहली की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को पांच वनडे मैचों की सीरीज में शुक्रवार को 3-1 से हरा दिया। भारत तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में मेहमान टीम को एकतरफा अंदाज में 211 गेंदें बाकी रहते ही 9 विकेट से रौंदते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। 

ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीत है। इस सीरीज जीत से टीम इंडिया ने 21 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए अपना मनोबल ऊचां कर लिया है। 

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई इस वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी, आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही कमाल के रिकॉर्ड्स पर।

1. विराट कोहली लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज:

विराट कोहली ने इस सीरीज के पहले तीन वनडे के दौरान लगातार तीन शतक जड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की। उन्होंने गुवाहाटी वनडे में 140 रन, विशाखापट्टनम में 157 रन और पुणे में 107 रन की पारी खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया।     

2. रोहित और कोहली बने सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली जोड़ी:

पांचवं वनडे में रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की अविजित साझेदारी की और इसके साथ ही वे वनडे में सबसे तेजी से 4000 वनडे रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई। इन दोनों ने ये उपलब्धि 66 पारियों में ही हासिल करते हुए गांगुली-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 80 पारियों में ये कमाल किया था।

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

3.विराट कोहली बने सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज:

विराट कोहली ने इस सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान शतक जड़ते हुए दुनिया में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने ये उपलब्धि अपने 205वें वनडे में हासिल की और उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 259 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे।

4. रोहित शर्मा बने वनडे में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज: 

रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान भारत के लिए वनडे में धोनी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। पांचवें वनडे के दौरान रोहित ने 63 रन की नाबाद पारी खेलते हुए चार छक्के जड़े और दुनिया में सबसे तेजी से 200 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने 187 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए शाहिद अफरीदी (195) को पीछे छोड़ा।   

5. विराट कोहली भारत में सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने:

इस सीरीज के दौरान विराट कोहली भारत में सबसे तेजी से 4000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने ये उपलब्धि 78वीं पारी में पूरी की जबकि सचिन ने इसके लिए 92 पारी खेली थी।

Virat kohli
Virat kohli

6. रोहित शर्मा बने ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर:

रोहित शर्मा इस सीरीज के मुंबई में खेले गए चौथे वनडे के दौरान एक ही मैच में 150 प्लस रन बनाने और तीन कैच लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। रोहित ने इस मैच में 137 गेंदों में 162 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद तीन कैच भी लपके थे।    

7.भारत ने घर में हासिल की अपनी सबसे बड़ी जीत: 

भारत ने इस सीरीज के पांचवें वनडे में 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवर में ही 9 विकेट से जोरदार जीत हासिल की। भारत ने ये मैच 211 गेंदें बाकी रहते हुए जीत लिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में सबसे कम गेंदों में घर में अपनी सबसे बड़ी और कुल दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। 

Open in app