द 'वॉल' राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड कप 2019 पर बयान, बताया टीम इंडिया क्यों है सबसे प्रबल दावेदार

Rahul Dravid: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 जीतने की प्रबल दावेदार है

By भाषा | Published: February 1, 2019 11:52 AM2019-02-01T11:52:04+5:302019-02-01T11:52:04+5:30

India one of the favourites to win World Cup, says Rahul Dravid | द 'वॉल' राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड कप 2019 पर बयान, बताया टीम इंडिया क्यों है सबसे प्रबल दावेदार

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को बताया वर्ल्ड कप 2019 जीतने का प्रबल दावेदार

googleNewsNext

तिरूवनंतपुरम, 01 फरवरी: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को यकीन है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर तीन वनडे सीरीज जीती है। उसे 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। 

द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है और खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में जायेगी। उम्मीद है कि अगले कुछ महीने में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।' 

इंग्लैंड में 1999 विश्व कप में सर्वाधिक 461 रन बनाने वाले द्रविड़ का मानना है कि उस विश्व कप से इसकी तुलना नहीं होनी चाहिये। 

उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में विकेट सपाट होंगे और इस विश्व कप में काफी रन बनेंगे। हम जब ए टीम लेकर इंग्लैंड गए थे तो नियमित तौर पर 300 रन बनते थे।'

Open in app