Ind vs Pak, World Cup 2019: शाहिद अफरीदी ने बताया क्या है वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया की सफलता का राज

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड क्रिकेट में सफलता का कारण बताया है।

By सुमित राय | Published: June 18, 2019 04:35 PM2019-06-18T16:35:56+5:302019-06-18T16:35:56+5:30

Ind vs Pak, World Cup 2019: Shahid Afridi identifies big reason behind India’s rise in world cricket | Ind vs Pak, World Cup 2019: शाहिद अफरीदी ने बताया क्या है वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया की सफलता का राज

शाहिद अफरीदी ने बताया क्या है वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया की सफलता का राज

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था।मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी और सफलता का कारण बताया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 21वें मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। भारत के खिलाफ इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं से सामना करना पड़ रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत की इस सफलता का कारण बताया है। अफरीदी ने कहा विश्व क्रिकेट में भारत के आगे बढ़ने का कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का बहुत बड़ा योगदान है।

मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'जीत दर्ज करने पर बीसीसीआई को शुभकामनाएं। बहुत ही उच्च स्तरीय क्रिकेट खेली गई और इसका श्रेय आईपीएल को जाता है। ये न केवल प्रतिभा को खोजने और निखारने का काम करता है बल्कि युवा खिलाड़ियों को दबाव झेलना भी सिखाता है।'


बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत से मिले 336 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 129 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए।

तीसरी बार बारिश के कारण खेले रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

शाहिद अफरीदी से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, 'भारतीय क्रिकेट ने पिछले कुछ सालों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बहुत निवेश किया है और हमने पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर बहुत कम काम किया है। हम हर साल उसे बदल रहे हैं। हमारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अजीब कारणों के चलते कुछ पत्रकार कई वर्षों से चला रहे हैं।'

Open in app