पीठ दर्द के कारण वीवीएस लक्ष्मण ने 10वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीनी थी जीत

भारतीय क्रिकेट के लिए 5 अक्टूबर 2010 का दिन बेहद ही खास है, जिस दिन वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट से जीत दिलाई थी।

By सुमित राय | Published: October 5, 2018 09:28 AM2018-10-05T09:28:16+5:302018-10-05T09:28:16+5:30

Ind vs Aus: Magical VVS Laxman seals thrilling one-wicket win on 5th October 2010 against Australia | पीठ दर्द के कारण वीवीएस लक्ष्मण ने 10वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीनी थी जीत

लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट के लिए 5 अक्टूबर 2010 का दिन बेहद ही खास है, जिस दिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट से जीत दिलाई थी। लक्ष्मण की इस पारी को बीसीसीआई ने भी याद किया और ट्विटर पर आखिरी चौके का वीडियो शेयर किया। लक्ष्मण भी अपनी इस पारी को सबसे यादगार मानते हैं, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी।

लक्ष्मण की यह पारी इसलिए भी खास थी, क्योंकि वो पीठ दर्द के कारण पहली पारी में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। दूसरी पारी में तो फिजियो ने उन्हें बल्लेबाजी करने से साफ मना कर दिया था, लेकिन टीम को मुश्किल में देख बल्लेबाजी का फैसला किया था और 7वें पर बल्लेबाजी करने आए थे।


8 साल पहले 2010 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी और मोहाली में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 428 रन बना डाले। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी सचिन के 98, सुरेश रैना के 86, राहुल द्रविड़ के 77 और वीरेंद्र सहवाग के 59 रनों की बदौलत 405 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 23 रनों की बढ़त हासिल हो गई।

पहली पारी में 23 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम 192 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम को जीत के लिए चौथी पारी में 216 रनों का लक्ष्य मिला और सभी ने अंदाजा लगाया कि टीम इंडिया इसे आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 76 के स्कोर पर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। 124 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज टीक नहीं पा रहा था। 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लक्ष्मण ने इशांत शर्मा के साथ पारी को संभाला और नौवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। इशांत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए प्रज्ञान ओझा, जिन्होंने 5 रनों की नाबाद पारी खेलकर नाटकीय अंदाज में जीत दिलाई। हालांकि इस जीत के असली नायक रहे वीवीएल लक्ष्मण, जिन्होंने पहली पारी में पीठ दर्द की वजह से नंबर 10 पर और दूसरी पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी की।

Open in app