Ind vs Aus: द्रविड़ और पुजारा के बीच गजब का संयोग, बराबर पारियां खेलकर बनाए 3000, 4000 और 5000 टेस्ट रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रनों की पारी के बाद पुजारा की तुलना टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से होने लगी है।

By सुमित राय | Published: December 7, 2018 06:32 AM2018-12-07T06:32:18+5:302018-12-07T10:42:04+5:30

Ind vs Aus: Cheteshwar Pujara completes 3000, 4000 and 5000 Test runs like Rahul Dravid | Ind vs Aus: द्रविड़ और पुजारा के बीच गजब का संयोग, बराबर पारियां खेलकर बनाए 3000, 4000 और 5000 टेस्ट रन

चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। पुजारा की इस पारी में एक गजब का संयोग देखने को मिला और इसके बाद उनकी तुलना टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से होने लगी है।

इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 246 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए।

क्यों हो रही है द्रविड़ से पुजारा की तुलना

राहुल द्रविड़ से चेतेश्वर पुजारा की तुलना कई कारणों से हो रही है। राहुल द्रविड़ की तरह पुजारा भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और यह भी एक संयोग है। पुजारा ने द्रविड़ की तरह ही 108 पारियों में अपने 5000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। इतना ही नहीं द्रविड़ और पुजारा ने बराबर पारियों में ही 3 हजार और 4 हजार रन भी पूरे किए थे।

द्रविड़ और पुजारा में गजब संयोग

रनपुजारा की पारियांद्रविड़ की पारियां
30006767
40008484
5000108108

पुजारा ने बराबर किया गांगुली का रिकॉर्ड

पुजारा ने अपने 65वें टेस्ट की 108वीं पारी में 16वां शतक जड़ा और भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड बराबर किया। गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 133 मैचों में 42.17 के औसत से रन बनाए और 16 शतक जड़े। पुजारा और गांगुली के अलावा दुनिया में 16 शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक अथरटन, ग्राहम थोर्प, श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू, वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, इंग्लैंड के ही हरबर्ट सटक्लिफ।

Open in app