West Indies vs Pakistan: दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज की भिड़ंत पाकिस्तान से, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

West Indies vs Pakistan:

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2019 07:18 AM2019-05-31T07:18:39+5:302019-05-31T07:18:39+5:30

ICC World Cup 2019: West Indies vs Pakistan: Head To Head, Stats, timing, venue, squads | West Indies vs Pakistan: दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज की भिड़ंत पाकिस्तान से, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की भिड़ंत

googleNewsNext

वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में शुक्रवार (31 मई) को वेस्टइंडीज का सामना पाकिस्तान से होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, जो अब विंडीज के नाम से जानी जाती है अतीत में क्रिकेट की पावरहाउस रह चुकी है। उसने 1975 और 1979 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीते थे, जबकि पाकिस्तान ने अब तक सिर्फ एक वर्ल्ड कप जीता है, जो उसने 1992 में जीता था। 

लेकिन अब ये दोनों ही टीमें पहले जितना मजबूत नहीं रह गई हैं। हालांकि पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। 

वहीं वेस्टइंडीज ने भी वर्ल्ड कप 2019 के वॉर्म-अप मैच में 421 रन ठोकते हुए अपनी ताकत दिखा दी है।

वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

वनडे में इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो विंडीज टीम का पलड़ा भारी रहा है। इन दोनों के बीच खेले गए कुल 133 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज ने 70 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 30 मैच जीते हैं और 3 मैच टाई रहे हैं।

कुल मैच: 133
वेस्टइंडीज ने जीते: 70
पाकिस्तान ने जीते: 30
टाई: 3
कोई परिणाम नहीं: 0

वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं, जिनमें वेस्टइंडीज ने 7 जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।

कुल मैच: 10
वेस्टइंडीज ने जीते: 7
पाकिस्तान ने जीते: 3
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

अगर रिकॉर्ड के आधार पर देखें तो वेस्टइंडीज इस मैच में जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन पाकिस्तान में भी किसी भी टीम को हराने की क्षमता है।

इस मैच में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजों और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। 

कब खेला जाएगा मैच

31 मई 3019, दोपहर 3 बजे से

कहां खेला जाएगा मैच

ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघम

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान की टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज, आबिद अली, फहीम अशरफ, जुनैद खान।

वेस्टइंडीज की टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलन, कार्लोस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल, शैनन गैब्रियल, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केमार रोच, आंद्रे रसेल और ओशाने थॉमस।

Open in app