CWC 2019: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बावजूद बेन स्टोक्स का बयान, 'यह हमारा वर्ल्ड कप है'

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 64 रन से हार के बावजूद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम पीछे नहीं हटेगी और ये उनका वर्ल्ड कप है

By भाषा | Published: June 26, 2019 02:25 PM2019-06-26T14:25:41+5:302019-06-26T14:25:41+5:30

ICC World Cup 2019: This is our World Cup, says Ben Stokes after defeat to Australia | CWC 2019: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बावजूद बेन स्टोक्स का बयान, 'यह हमारा वर्ल्ड कप है'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 89 रन की शानदार पारी खेली

googleNewsNext

लंदन, 26 जून: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जोर देते हुए कहा है कि लगातार दो मैचों में हार के बावजूद उनकी की टीम की पहला विश्व कप जीतने की उम्मीद नहीं टूटी है। विश्व कप अभियान की अच्छी शुरुआत करने के बावजूद इंग्लैंड पिछले दो मैचों में श्रीलंका (20 रन) और आस्ट्रेलिया (64 रन) के खिलाफ हार के साथ मुश्किल स्थिति में घिर गया है।

इंग्लैंड की टीम सात मैचों में आठ अंक के साथ 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। मेजबान टीम को अब 30 जून को भारत जबकि तीन जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुश्किल मैच खेलने हैं।

यह हमारा विश्व कप है: बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कहा, ‘‘यह हमारा विश्व कप है। पिछले चार साल में हमें शानदार समर्थन मिला और हमें पता है कि विश्व कप प्रशंसकों के लिए क्या मायने रखता है और खिलाड़ी के रूप में हमें भी यह पता है। एक क्रिकेटर के रूप में विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बेहतरीन समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले और जैसा कि मैंने कहा, यह हमारा विश्व कप है।’’ श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाफ हार के दौरान स्टोक्स ने प्रभावी पारियां खेली और इंग्लैंड की उम्मीदें बनाए रखी थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 82 जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रन बनाए।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हारना थोड़ा निराशाजनक है। प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर उतरकर टीम की जीत में योगदान देना चाहता था। रन बनाना और विकेट हासिल करना हमेशाा अच्छा लगता है लेकिन जब आप टीम को जीत नहीं दिला पाते तो यह कोई मायने नहीं रखता।’’

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार 2015 के बाद पहला मौका है जब इंग्लैंड ने घरेलू सरजमीं पर लगातार दो मैच गंवाए हैं। इंग्लैंड को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे दोनों लीग मैच जीतने होंगे। 

Open in app