WI vs PAK: पाकिस्तान की करारी हार पर भड़के शोएब अख्तर, कप्तान सरफराज अहमद को कहा, 'मोटा और अनफिट'

Shoaib Akhtar: वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान को मिली 7 विकेट से करारी शिकस्त के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को कहा मोटा और अनफिट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 1, 2019 10:08 AM2019-06-01T10:08:39+5:302019-06-01T10:59:15+5:30

ICC World Cup 2019: Shoaib Akhtar slams Pakistan team after humiliating defeat to West Indies, calls Sarfaraz Ahmed Fat and unfit | WI vs PAK: पाकिस्तान की करारी हार पर भड़के शोएब अख्तर, कप्तान सरफराज अहमद को कहा, 'मोटा और अनफिट'

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को कहा मोटा और अनफिट

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से 7 विकेट से शिकस्त मिलीपाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए 105 रन पर सिमट गई, विंडीज ने 13.4 में जीता मैचइस हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की कड़ी आलोचना की

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत निराशाजनक रही और उसे शुक्रवार (31 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में महज 105 रन पर सिमटने के बाद 7 विकेट से जोरदार शिकस्त मिली। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना हुई और फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने तो पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद पर भड़कते हुए उन्हें 'मोटा' और 'अनफिट' करार दिया।

शोएब अख्तर ने सरफराज अहमद को कहा, मोटा और अनफिट

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने कहा, 'जब सरफराज अहमद टॉस के लिए आए, तो उनका पेट बाहर निकला हुआ था और उनका चेहरा बहुत मोटा था।'

अख्तर ने सरफराज की फिटनेस पर भी सवाल उठाए और कहा, 'वह ऐसे पहले कप्तान हैं जिसे मैंने इतना अनफिट देखा है। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं और वह विकेटकीपिंग में संघर्ष कर रहे हैं।'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से प्रसिद्ध शोएब अख्तर ने ट्विटर पर भी पाकिस्तान की हार के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट कि और टीम को इस हार से उबरने की सलाह दी। 

अख्तर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'निशब्द।'


इसके बाद अख्तर ने दो और ट्वीट किए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हार से निराश न होते हुए वापसी करने की सलाह दी।



पाकिस्तानी टीम ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में करारी हार मिलने के बाद खिताब जीता था। पाक कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी टीम की हार के बाद कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा और वह वापसी करेंगे।

सरफराज ने कहा, 'हमारे पास अभी 8 मैच बाकी हैं और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मुझे अपनी टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। हम इस मैच को भूलकर अगल मैच में जोरदार वापसी की उम्मीद करेंगे।'

पाकिस्तानी टीम अब अपने अगले मैच में 3 जून को नॉटिंघम में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

Open in app