ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: विश्व कप में भारत ने दर्ज की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 140 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 16, 2019 12:53 PM2019-06-16T12:53:48+5:302019-06-17T00:08:36+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan, Live Cricket Score, Live updates, Live streaming, live blog | ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: विश्व कप में भारत ने दर्ज की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan: विश्व कप में भारत ने दर्ज की पाकिस्तान पर लगातार सातवीं जीत

googleNewsNext

भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 का 22वां मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारत ने 89 रन से जीत दर्ज की। ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार 7वीं जीत रही।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बारिश आने पर D/L नियम के तहत पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन का संशोधित टारगेट दिया गया, जिसके जवाब में पाकिस्तान 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन ही बना सका।

मैच की पहली पारी में धीमी शुरुआत के बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े, जिसने भारत को मजबूत नींव दी। केएल राहुल 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 3 छक्कों और 14 चौकों की मदद से 140 रन बनाए। इसके बाद कोहली ने मोर्चा संभाला। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने भी 19 गेंदों में तेजतर्रार 26 रन बनाए। टीम ने 305 रन बना लिए थे, इसी बीच बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया। करीब 1 घंटा बाद जब मैच फिर शुरू हुआ, तो गेंदों में कोई कटौती नहीं की गई।

मैच फिर से शुरू हुआ, तो अगले ही ओवर में विराट कोहली पवेलियन लौट गए। कोहली ने 65 गेंदों में 77 रन बनाए। हालांकि विजय शंकर (15) और केदार जाधव (9) ने तेज खेल दिखाते हुए टीम को 336 के स्कोर तक पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद आमिर को 3, जबकि हसन अली-वहाब रियाज को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। पांचवें ही ओवर में इमाम उल हक (7) चलते बने। इसके बाद फखर जमां ने बाबर आजम के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की।

बाबर 48, जबकि फखर 75 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए। यहां से विकेटों का पतझड़ लग गया। मोहम्मद हाफिज 9, शोएब मलिक 0, जबकि सरफराज अहमद 12 रन बनाकर चलते बने। जब मैच में दोबारा बारिश शुरू हुई उस वक्त तक पाकिस्तान को जीत के लिए 95 गेंदों में 171 रन की दरकार थी, लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ, तो D/L नियम के तहत पाकिस्तान को 30 गेंदों में 136 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।

आखिरी 5 ओवरों में इमाद वसीम (नाबाद 46) और शादाब खान (नाबाद 20) ने टीम के खाते में 46 रन जरूर जोड़े, लेकिन पाकिस्तान को शर्मनाक हार से ना बचा सके। भारत की ओर से विजय शंकर, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 शिकार किए।

टीमें:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमिर।

LIVE

Get Latest Updates

11:58 PM

भारत ने जीता मैच

पाकिस्तान 40 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 212 रन ही बना सका। ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सातवीं जीत है।

11:42 PM

4 ओवर शेष

मैच 40 ओवरों का हो चुका है। पाकिस्तान ने 36 ओवरों में 6 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। भारत जीत के करीब।

11:38 PM

मैच फिर शुरू, पाकिस्तान को 30 गेंदों में 136 का टारगेट

बारिश के बाद खेल फिर से शुरू हो चुका है D/L नियम के तहत पाकिस्तान को 30 गेंदों में 136 रन का संशोधित लक्ष्य मिला है।

10:44 PM

बारिश से फिर रुका मैच

पाकिस्तान 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बना चुका है। बारिश ने फिर से मैच में दखल दे दिया है। फिलहाल भारत काफी आगे है। D/L के मामले में भी भारत को ही फायदा मिलेगा।

10:42 PM

विजय शंकर को दूसरी सफलता

विजय शंकर ने अपने पांचवें ओवर की शुरुआत विकेट के साथ की। सरफराज 12 रन बनाकर पवेलियन रवाना। शादाब खान नए बल्लेबाज। भारत जीत के करीब। शंकर का विश्व कप में डेब्यू बेहद शानदार रहा है। PAK- 166/6 (35.0)

10:07 PM

पंड्या ने झटके 2 विकेट

हार्दिक पंड्या ने अपने 7वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक आउट हो गए। भारत की मैच में जबरदस्त पकड़ बन चुकी है। PAK 129/5 (27) 

09:57 PM

भारत को तीसरी सफलता

25.2 ओवर में भारत को तीसरी सफलता हाथ लगी। फखर जमां 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सरफराज अहमद आ चुके हैं। PAK- 126/3 (26.0)

09:49 PM

बाबर आजम बोल्ड

24वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड किया। इसी के साथ भारत को दूसरी सफलता। मैदान के ऊपर काले बादल छाए हुए हैं। PAK- 117/2 (24.0)

09:41 PM

फखर जमां का अर्धशतक पूरा

फखर जमां अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। फखर और बाबर आजम के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जल्द सफलता हासिल करनी होगी। PAK- 103/1 (22.0)

09:12 PM

15 ओवर समाप्त

पाकिस्तान ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 27, जबकि फखर जमां 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:52 PM

विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर विजय शंकर ने झटका विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को विश्व कप-2019 के 22वें मैच विजय शंकर के लिए बेहद खास रहा। ये उनका विश्व कप का डेब्यू मैच तो था ही, इसके साथ ही उन्होंने अपने विश्व कप की पहली ही गेंद पर विकेट भी झटक लिया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

08:25 PM

भारत को पहली सफलता

4.5 ओवर में भारत को पहली सफलता हाथ लगी। विजय शंकर ने विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट किया। उन्हें भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर गेंदबाजी के लिए लगाया गया था। PAK- 13/1 (4.5)

08:19 PM

भारत की शानदार गेंदबाजी

पाकिस्तान ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। भारत बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर रहा है। पाकिस्तान को तेज खेलने की जरूरत।

08:05 PM

टारगेट का पीछा करने उतरा पाकिस्तान

पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और फखर जमां बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली गेंद पर इमाम ने सिंगल के साथ खाता खोला। अगली दो गेंदें डॉट। चौथी बॉल पर फखर ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। पाकिस्तान- 2/0 (1)

07:38 PM

कोहली से हुई भारी भूल, नहीं थे आउट, गलतफहमी में खुद ही लौट गए पवेलियन

 भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्व कप-2019 के 22वें मैच में विराट कोहली से बड़ी भूल हो गई। ऐसी गलती, जिसे वह भविष्य में कभी दोहराना नहीं चाहेंगे। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

07:28 PM

भारतीय पारी समाप्त

भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए हैं।

07:15 PM

कोहली आउट!

मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। कोहली 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी के साथ भारत को पांचवां झटका लगा। IND- 314/5 (47.4)

 

07:12 PM

मैच फिर शुरू

बारिश रुकने पर मैच एक बार फिर शुरू हो चुका है। कोहली ने रियाज के नौवें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाया। IND 311/4 (47.0)

07:05 PM

ओवर्स की नहीं होगी कटौती

मैच 7:10 से फिर शुरू होगा। ओवर्स की बिल्कुल भी कटौती नहीं की गई है। हालांकि मिड इनिंग ब्रेक 15 मिनट का ही होगा।

07:00 PM

मैच जल्द होगा शुरू

मैदान से कवर्स हटाए जा चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज जल्द फिर से खेलने उतरने वाले हैं। 

06:58 PM

पाकिस्तान रहा है वनडे में हावी

भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 131 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 में भारत, जबकि 73 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत ने अभी तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी छह मैचों में जीत हासिल की है, जो एकतरफा रहे।

06:18 PM

बारिश के चलते रुका मैच

भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। फिलहाल बारिश के चलते मैच रोक दिया गया है।

06:01 PM

कोहली की फिफ्टी

43.1 ओवर में कोहली ने वनडे में अपना 51वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। हार्दिक पंड्या भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। पंड्या शानदार शॉट्स खेलते हुए, लेकिन पांचवीं गेंद पर कैच आउट। IND- 286/3 (44)

05:51 PM

भारतीय पारी के 8 ओवर बाकी

वहाब रियाज अपने आठवें ओवर में। पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर सिंगल। इस ओवर से कुल 7 रन। IND- 261/2 (42.0)

05:39 PM

रोहित शर्मा आउट

38.2 ओवर में हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट। रोहित 113 गेंदों में 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पंड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। IND- 238/2 (39.0)

05:19 PM

भारत के 200 रन पूरे

भारत ने 34.2 ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। टीम इंडिया के हाथ में अभी 9 विकेट हैं, लेकिन नेट रनरेट 5.89 का ही है। IND- 206/1 (35.0)

05:02 PM

रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में अपना 24वां वनडे शतक पूरा कर लिया है। भारत 30 ओवर में 1 विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं।

04:46 PM

भारत के 150 रन पूरे

टीम इंडिया ने 26 ओवर में 1 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 85, जबकि विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत 5.81 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

04:38 PM

भारत को पहला झटका

केएल राहुल के रूप में भारत को 23.5 ओवर में केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली आ चुके हैं। IND- 136/1 (24.0)

04:35 PM

रोहित-राहुल ने रचा नया कीर्तिमान

इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने वो कारनामा किया, जो अब तक विश्व कप में कभी नहीं हुआ था। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ऐसा पहली बार हुआ जब विश्व कप में भारत के लिए शुरुआती विकेट के लिए कभी 100 या उससे ज्यादा रन बने हों। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...

04:26 PM

केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने 22 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 123 रन बना लिए हैं।

04:10 PM

पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

रोहित-राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से दबाव में है। 101/0 (18)

03:55 PM

रोहित शर्मा का अर्धशतक

रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। केएल राहुल भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। यहां अच्छी-खासी धूप निकल रखी है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक दिन में बारिश की आशंका है। IND- 80/0 (13)

03:44 PM

रोहित-राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

9.1 ओवर में रोहित शर्मा रन आउट होते बाल-बाल बचे। पाकिस्तान ने बड़ी चूक। रोहित-राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। IND- 53/0 (10.0)

03:27 PM

रोहित शर्मा ने लगाया छक्का

रोहित शर्मा ने छठे ओवर में मैच का पहला छक्का लगाया। भारतीय बल्लेबजों ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। पाकिस्तान विकेट की तलाश में। IND- 32/0 (6.0)

03:13 PM

भारत की धीमी शुरुआत

मोहम्मद आमिर अपने दूसरे ओवर में। पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर रोहित ने सिंगल निकाला। इस ओवर से कुल 2 रन। IND- 11/0 (3.0)

03:04 PM

मैच शुरू

मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद मोहम्मद आमिर के हाथों में। पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं। आखिरी दो गेंदों को भी राहुल ने छोड़ा। भारत- 0/0 (1)

02:55 PM

बारिश के आसार

मैनचेस्टर में पिछले एक हफ्ते से बारिश होती रही है और यहां तक कि शनिवार रात भी यहां बारिश हुई है। रविवार के दिन भी यहां पूरे दिन बादल छाए रहने के आसार हैं, जबकि दोपहर के बाद हल्की बारिश भी हो सकती है। 

02:55 PM

2015 में शतक लगा चुके कोहली

कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने एडिलेड में 2015 में शतक जड़ा था। अभी तक विश्व कप में उन्होंने सैकड़ा नहीं बनाया है और मैच की अहमियत को देखते हुए वह सैकड़ा जड़ने के प्रबल दावेदार हैं। 

02:49 PM

बारिश के आसार

मैनचेस्टर में पिछले एक हफ्ते से बारिश होती रही है और यहां तक कि शनिवार रात भी यहां बारिश हुई है। रविवार के दिन भी यहां पूरे दिन बादल छाए रहने के आसार हैं, जबकि दोपहर के बाद हल्की बारिश भी हो सकती है। 

02:46 PM

पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम में इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद अमिर को मौका दिया गया है।

02:36 PM

भारत की टीम

भारत की टीम में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को मौका दिया गया है।

02:34 PM

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। विराट कोहली का कहना है कि वह भी टॉस जीतकर यही फैसला लेते। यहां बारिश के चांस हैं, ऐसे में बाद में बल्लेबाजी चुनना फायदेमंद हो सकता है।

02:26 PM

कोहली vs सरफराज की जंग में कौन मारेगा बाजी?



 

02:15 PM

मैनचेस्टर में मिले दो स्टार!



 

02:04 PM

कैसी है ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच?



 

02:02 PM

क्या है मैनचेस्टर के लिए मौसम का पूर्वानुमान

रविवार के लिए मैनचेस्टर के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, सुबह हल्की बारिश हुई है, लेकिन फिलहाल मौसम साफ है। लेकिन स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के बाद रात 9 बजे तक मैनचेस्टर में बारिश का अनुमान है। ऐसे में मैच तो सही समय पर शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन मैच के बीच में बारिश की रुकावट पड़ सकती है। 

01:58 PM

नॉटिंघम में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल

नॉटिंघम में बादल तो छाए हैं, लेकिन अब बारिश नहीं हो रही है। 



 

01:03 PM

पाकिस्तानी फैंस के बीच इस मैच को लेकर जबर्दस्त क्रेज!



 

01:02 PM

चहल, कार्तिक और विजय शंकर पहुंचे प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड



 

01:00 PM

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सज गया मैनचेस्टर!



 

12:59 PM

सबकी नजरें इस जोरदार मुकाबले पर!



 

12:55 PM

भारत vs पाकिस्तान की भिड़ंत आज मैनचेस्टर में

वर्ल्ड कप 2019 के महामुकाबले में आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। 

12:55 PM

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है भारत

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही है और इन दोनों टीमों के बीच 1992 से लेकर 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए सभी 6 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।

Open in app