World Cup: वर्ल्ड कप जीत पर इयोन मोर्गन का बयान, 'इस तरह का परिणाम उचित नहीं था'

Eoin Morgan: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में जिस आधार पर उनकी टीम को विजेता घोषित किया गया, वह उचित नहीं था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 20, 2019 03:27 PM2019-07-20T15:27:36+5:302019-07-20T15:27:36+5:30

ICC World Cup 2019: I do not think its fair to have a result like that, says Eoin Morgan on final | World Cup: वर्ल्ड कप जीत पर इयोन मोर्गन का बयान, 'इस तरह का परिणाम उचित नहीं था'

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप फाइनल में बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित किया गया था

googleNewsNext

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया है कि जिस तरह से वर्ल्ड कप 2019 का अंत हुआ उससे वह भी परेशान हुए। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में 50 ओवर का मुकाबला टाई होने और सुपर ओवर भी टाई होने के बाद इंग्लैंड को मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। 

लेकिन इंग्लैंड को क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक माने जा रहे फाइनल में बाउंड्री के नियम के आधार पर विजेता किए जाने के नियम की दुनिया भर में आलोचना हुई थी।

इंग्लैंड के कप्तान ने वर्ल्ड कप फाइनल के नियम पर उठाया सवाल

अब इयोन मोर्गन ने भी इस फैसले पर सवाल उठाते हुए टाइम्स से कहा है, 'मुझे नहीं लगता कि इस तरह का परिणाम उचित है, जब दोनों टीमों के बीच काफी कम अंतर रहा हो।'

मोर्गन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि उस मैच में एक भी ऐसा पल था जिस पर आप कह सकते थे: इसकी वजह से मैच हार गए, ये काफी संतुलित था।'

इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'मैं उस एक चीज पर अपनी अंगुली नहीं रख सकता, जहां मैच जीता या हारा गया। मुझे नहीं पता कि जीतने से चीजें आसानी हुईं या हारने पर ज्यादा मुश्किल होतीं।'

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से फाइनल के बाद से कई बार बात की है, जिनके साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं। मोर्गन ने कहा, 'मैंने केन से पिछले कुछ दिनों में कई बार बात की है और और हममें से कोई भी तर्कसंगत स्पष्टीकरण पर नहीं पहुंच पाए हैं।'

इंग्लैंड की टीम अब 1 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में खेलेगी।

Open in app