World Cup 2019: दर्शकों की हूटिंग से बेपरवाह दिखी ऑस्ट्रेलियाई टीम, पहले मैच में अफगानिस्तान को रौंदा

Australian Cricket team: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

By भाषा | Published: June 2, 2019 01:16 PM2019-06-02T13:16:49+5:302019-06-02T13:16:49+5:30

ICC World Cup 2019: Australia cops a rough reception in Bristol in match against Afghanistan | World Cup 2019: दर्शकों की हूटिंग से बेपरवाह दिखी ऑस्ट्रेलियाई टीम, पहले मैच में अफगानिस्तान को रौंदा

World Cup 2019: दर्शकों की हूटिंग से बेपरवाह दिखी ऑस्ट्रेलियाई टीम, पहले मैच में अफगानिस्तान को रौंदा

googleNewsNext

ब्रिस्टल, दो जून: ऑस्ट्रेलिया ने अपने विश्व कप अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ आसान जीत के साथ किया और टीम स्टीव स्मिथ तथा डेविड वॉर्नर के खिलाफ हूटिंग से बेपरवाह दिखी। ब्रिस्टल में शनिवार खेले गये इस मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज अफगानिस्तान कर टीम पूरे 50 ओवर खेलने में नाकाम रही और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 15 से अधिक ओवर शेष रहते हुए सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। डेविड वॉर्नर 89 रन पर नाबाद रहे।

'रेगमाल (सैंडपेपर) प्रकरण' में दोषी पाये जाने के बाद एक साल का निलंबन झेलने वाले स्मिथ और वॉर्नर को मैच के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान भी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। शनिवार के मैच में दो प्रशंसक रेगमाल जैसे कपड़े पहन कर स्टेडियम में पहुंचे थे। मैच में तीन विकेट लेने वाले लेग स्पिनर एडम जंपा ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों से ऐसे बर्ताव के लिए तैयार है।

उन्होने कहा, 'हमने इस बारे में बात की है कि ऐसे हालात से कैसे निपटना है। जाहिर है, इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी हमें इसका सामना करना पड़ा।'

उन्होंने कहा, 'हमें इसकी उम्मीद थी और इमानदारी से कहूं तो सबने अच्छे से इसका सामना किया।' विश्व कप में टीम के पहले मैच में दो विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि स्मिथ और वॉर्नर ने ऐसी हूटिंग पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'वे पेशेवर खिलाड़ी है। उन्हें किसी प्रेरणा की जरूरत नहीं, वे अपना काम करेंगे।'

Open in app