क्या भारत ने ली थी रांची वनडे में आर्मी कैप पहनने की इजाजत, जानिए ICC की 'राय'

Team India Army Cap: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान आर्मी कैप पहनने के लिए क्या थी इजाजत, आईसीसी ने दिया बयान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 10, 2019 10:30 AM2019-03-10T10:30:26+5:302019-03-10T10:33:33+5:30

Had India taken permission to wear camouflage caps, ICC clears the air | क्या भारत ने ली थी रांची वनडे में आर्मी कैप पहनने की इजाजत, जानिए ICC की 'राय'

भारतीय टीम रांची में खेले गए तीसरे वनडे में आर्मी कैप पहनकर खेलने उतरी थी

googleNewsNext

टीम इंडिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान आर्मी कैप पहनकर खेलने को लेकर पाकिस्तान में विरोध बढ़ने के बीच आईसीसी ने इस मामले में बीसीसीआई की स्थिति स्पष्ट कर दी है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम के आर्मी कैप पहनने का विरोध करते हुए आईसीसी से कार्रवाई की मांग की थी।

कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में शहीद हुए 44 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने और भारतीय सेना के सम्मान में टीम इंडिया के खिलाड़ी रांची वनडे में आर्मी कप पहनकर खेले थे। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने शहीदों के परिवार को अपनी पूरी मैच फीस दान कर दी थी। 

ICC ने किया स्पष्ट, BCCI ने ली थी आर्मी कैप के लिए इजाजत

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि बीसीसीआई ने उससे रांची वनडे में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा आर्मी कैप पहनने के लिए इजाजत मांगी थी। 

आईसीसी के एक सूत्र के मुताबिक, 'बीसीसीआई ने आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन से गुरुवार को ही अपने खिलाड़ियों को चैरिटी फंड जुटाने की कोशिशों में शामिल होने और शहीद सैनिकों की याद में आर्मी कैप पहनने की इजाजत मांगी थी।' 

इस सूत्र के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में 'पिंक टेस्ट' के दौरान कुछ इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिंक कैप पहनकर खेलते हैं, जिसका उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के लिए जागरूकता फैलाना होता है। 

पाकिस्तान में उठे टीम इंडिया के आर्मी कैप पहनने पर विरोध के स्वर

ये पहली बार नहीं है जब भारतीय खिलाड़ियों ने किसी उद्देश्य के समर्थन के लिए मैदान में कुछ खास पहनकर उतरे हैं। कुछ महीने पहले नए साल की शुरुआत में खेले गए सिडनी टेस्ट के दौरान कोहली जब बैटिंग के लिए उतरे तो उनके बैट विलो पर पिंक कलर का मैन्युफैक्चरर का स्टीकर लगा था, पिंक ग्रिप के अलावा उनका ग्लव्स भी पिंक कलर का था, जो भारतीय कप्तान का 'पिंक टेस्ट' को अपने अंदाज में समर्थन था।

इस बीच, पाकिस्तान ने आईसीसी से भारतीय क्रिकेटरों द्वारा रांची वनडे में आर्मी कैप पहनने के लिए कार्रवाई की मांग की और कोहली की टीम द्वारा खेल के राजनीतिकरण का आरोप लगाया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'दुनिया ने देखा कि भारतीय टीम ने अपनी कैप के बजाय मिलिट्री कैप पहनी थी, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि बिना पीसीबी द्वारा संज्ञान में लाए ये देखना आईसीसी की जिम्मेदारी है।'     

वहीं पाकिस्तान सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी कहा कि वह पीसीबी से अपील करते हैं कि वह इस मामले में आईसीसी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराए।

फवाद ने कहा, 'ये क्रिकेट नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आईसीसी जेंटलमैन गेम के राजनीतिकरण के लिए कार्रवाई करेगी...अगर भारतीय टीम को नहीं रोका जाता है, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को कशमीर में उत्पीड़न के बारे में दुनिया को याद दिलाने के लिए काला बैंड पहनकर खेलना चाहिए। मैं पीसीबी से अपील करता हूं कि वह औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं।'

Open in app