भारतीय महिला टीम के कोच के लिए दो नाम हुए फाइनल, 11 लोगों में से इंटरव्यू के बाद हुआ चयन

गैरी कर्स्टन और पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के नाम का गुरुवार को साक्षात्कार के बाद महिला टीम के कोच के पद के लिए चयन किया गया।

By भाषा | Published: December 20, 2018 03:48 PM2018-12-20T15:48:52+5:302018-12-20T15:52:44+5:30

Gary Kirsten and WV Raman shortlisted for Indian women's cricket coach job | भारतीय महिला टीम के कोच के लिए दो नाम हुए फाइनल, 11 लोगों में से इंटरव्यू के बाद हुआ चयन

गैरी कर्स्टन

googleNewsNext

मुंबई, 20 दिसंबर। भारतीय पुरुष टीम को विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन के नाम का गुरुवार को इंटरव्यू के बाद महिला टीम के कोच के पद के लिए चयन किया गया।

बीसीसीआई की तदर्थ समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और एस रंगास्वामी शामिल थे, जिन्होंने बोर्ड से इन चुने हुए नामों की सिफारिश की।

हालांकि कर्स्टन की नियुक्ति में अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी कोच इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें ऐसा करने के लिए मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस पद के लिए 28 आवेदन मिले थे, जिसमें से चुने गए 11 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इनमें वेंकटेश प्रसाद, मनोज प्रभाकर, ट्रेंट जॉनस्टन, दिमित्री मास्करेन्हास, ब्रैड हॉग और कल्पना वेंकटाचार शामिल रहे।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार तीन से मिलकर इंटरव्यू लिया गया। वहीं कर्स्टन सहित पांच आवेदकों से स्काइप और एक से फोन पर इंटरव्यू लिया गया।

कर्स्टन जब कोच थे, तभी भारतीय पुरुष टीम ने 2011 विश्व कप जीता था। वह 2008 से 2011 तक तीन वर्षों के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे। इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग दी। वह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच हैं।

Open in app