पूर्व क्रिकेटर का निधन, 15 टेस्ट और 23 वनडे में किया था इंग्लैंड का नेतृत्व

डेविड केपल ने इंग्लैंड के लिए 1987 से 1990 तक 38 मैच खेले थे...

By भाषा | Published: September 2, 2020 09:19 PM2020-09-02T21:19:50+5:302020-09-02T21:45:09+5:30

Former England allrounder David Capel dies at 57 | पूर्व क्रिकेटर का निधन, 15 टेस्ट और 23 वनडे में किया था इंग्लैंड का नेतृत्व

पूर्व क्रिकेटर का निधन, 15 टेस्ट और 23 वनडे में किया था इंग्लैंड का नेतृत्व

googleNewsNext
Highlightsपूर्व हरफनमौला खिलाड़ी डेविड केपल का निधन।2018 में ‘ब्रेन ट्यूमर’ का पता चला था।अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 38 मैच खेले।

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी डेविड केपल का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। इंग्लैंड के लिये 1987 से 1990 तक 15 टेस्ट और 23 वनडे खेलने वाले केपल को 2018 में ‘ब्रेन ट्यूमर’ का पता चला था।

इंग्लिश काउंटी टीम के साथ 32 सालों तक जुड़े रहे

इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने बुधवार को घोषणा की कि उनका अपने घर पर निधन हो गया। केपल इस काउंटी टीम के साथ खिलाड़ी और फिर कोच के तौर पर लगातार 32 वर्षों तक जुड़े रहे। टीम ने बताया कि 2018 में उनके ट्यूमर का पता चला था।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘यह इंग्लिश क्रिकेट परिवार के लिये दुखद खबर है। डेविड अपने युग के बेहतरीन हरफननौला खिलाड़ियों में से एक थे।’’

करियर में खेले  270 प्रथम श्रेणी मैच

केपल ने 1981 से 1998 तक नॉर्थम्पटनशर के लिये 270 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और जुलाई 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण से काउंटी में जन्में पहले क्रिकेटर बने जिसने 77 साल में इंग्लैंड के लिये टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इससे तीन महीने पहले वनडे पदार्पण किया था।

Open in app