ENG vs PAK, 3rd Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

ENG vs PAK, 3rd Test: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने 156वें टेस्ट मैच में 600 शिकार पूरे किए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 25, 2020 09:07 PM2020-08-25T21:07:49+5:302020-08-25T22:01:06+5:30

England vs Pakistan, 3rd Test: James Anderson his 600th Test wicket | ENG vs PAK, 3rd Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन ने मार्क वर्मुलेन को अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया था।

googleNewsNext
Highlights600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन।अजहर अली को बनाया 600वां शिकार।600 टेस्ट विकेट पूरा करने के लिए फेंकी 33,717 गेंदें।

पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बॉलर जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी में अजहर अली का विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट शिकार करने वाले विश्व के इकलौते तेज गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने ये कारनामा 156वें टेस्ट मैच किया।

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए। जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

800 मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
619 अनिल कुंबले
600 जेम्स एंडरसन
563 ग्लेन मैक्क्ग्रा
519 कर्टनी वॉल्श
514 स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट झटकने वाले चौथे गेंदबाज हैं।
जेम्स एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट झटकने वाले चौथे गेंदबाज हैं।

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट की एक पारी में 29 बार 5+ शिकार किए हैं। इस मामले में वह ग्लेन मैकग्रा की बराबरी पर हैं, जबकि सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में रिचर्ड हेडली टॉप पर हैं। हैडली ने 86 टेस्ट में 36 बार ये कारनामा किया है।

सर्वाधिक 5+ शिकार करने वाले पेसर:

36 रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)
29 ग्लेन मैकग्रा (124) / जेम्स एंडरसन (156)
27 इयान बॉथम (102)
26 डेल स्टेन (93)
25 वसीम अकरम (104)

जेम्स एंडरसन ने जिम्बाब्वे के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क वर्मुलेन को अपने टेस्ट करियर का पहला शिकार बनाया था, जबकि महेंद्र सिंह धोनी उनके 50वें टेस्ट शिकार थे।

जेम्स एंडरसन के माइलस्टोन टेस्ट विकेट:

1st: मार्क वर्मुलेन (2003)
50th: एमएस धोनी (2007)
100th: जैक कैलिस (2008)
200th: पीटर सिडिल (2010)
300th: पीटर फ्यूटन (2013)
400th: मार्टिन गप्टिल (2015)
500th: क्रेग ब्रैथवेट (2017)
600th: अजहर अली (2020)

जेम्स एंडरसन ने अजहर अली को अपना 600वां टेस्ट शिकार बनाया।
जेम्स एंडरसन ने अजहर अली को अपना 600वां टेस्ट शिकार बनाया।

टेस्ट क्रिकेट में चार्ली टर्नर 100 विकेट झटकने वाले पहले तेज गेंदबाज थे, जबकि कर्टनी वॉल्श पहले 500 विकेट लेने वाले पेसर रहे। एंडरसन के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज 600 शिकार नहीं कर सका है।

माइलस्टोन को छूने वाले पहले तेज गेंदबाज:

100: चार्ली टर्नर (1895)
200: एलिस बेडशर (1953)
300: फ्रेड ट्रूमेन (1964)
400: रिचर्ड हैडली (1990)
500: कर्टनी वॉल्श (2001)
600: जेम्स एंडरसन (2020)

जेम्स एंडरसन सबसे कम गेंदों में 600 टेस्ट शिकार करने वालों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। एंडरसन ने ये कारनामा 33,717 गेंदों में किया, जबकि पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (33,711) ने उनकी तुलना में 6 गेंदें पहले ही ये मुकाम हासिल कर लिया था।

600वां विकेट झटकने के लिए फेंकी गई गेंदे:

33711 मुथैया मुरलीधरन
33717 जेम्स एंडरसन
34919 शेन वॉर्न
38496 अनिल कुंबले

Open in app