CSK vs LSG: गायकवाड़ बने आईपीएल में शतक लगाने वाले आठवें कप्तान, 60 गेंदो में बनाए नाबाद 108 रन

CSK vs LSG, IPL 2024: सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 

By रुस्तम राणा | Published: April 23, 2024 09:36 PM2024-04-23T21:36:16+5:302024-04-23T21:37:52+5:30

CSK vs LSG: Gaikwad becomes eighth captain to score IPL century; first from Chennai Super Kings | CSK vs LSG: गायकवाड़ बने आईपीएल में शतक लगाने वाले आठवें कप्तान, 60 गेंदो में बनाए नाबाद 108 रन

CSK vs LSG: गायकवाड़ बने आईपीएल में शतक लगाने वाले आठवें कप्तान, 60 गेंदो में बनाए नाबाद 108 रन

googleNewsNext
Highlightsगायकवाड़ का 56 गेंदों में बनाया गया शतक IPL में किसी सीएसके कप्तान द्वारा बनाया गया पहला शतकउनके बल्ले से निकला यह शतक आईपीएल के मौजूदा सीजन का भी आठवां शतक हैउन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए

CSK vs LSG, IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में शतक बनाने वाले आठवें कप्तान बने। गायकवाड़ का यह नाबाद शतक चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आया। गायकवाड़ का 56 गेंदों में बनाया गया शतक आईपीएल में किसी सीएसके कप्तान द्वारा बनाया गया पहला शतक है। उनके बल्ले से निकला यह शतक आईपीएल के मौजूदा सीजन का भी आठवां शतक है। सीएसके के कप्तान ने 60 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 

कप्तानों द्वारा आईपीएल शतक की सूची

1) केएल राहुल - 132*, 103*, 103*

2) डेविड वार्नर- 126

3) वीरेंद्र सहवाग - 119

4) संजू सैमसन- 119

5) विराट कोहली - 113, 109, 108*, 100*, 100

6) एडम गिलक्रिस्ट - 106

7)सचिन तेंदुलकर - 100*

8) ऋतुराज गायकवाड़ - 107**

चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 20 ओवर में 210/3

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ चार विकेट पर 210 रन बनाए। सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि सलामी बल्लेबाज रहाणे एक रन बनाकर पहला ओवर डाल रहे मैट हेनरी की आखिरी गेंद में आउट हो गए थे। 

इसके बाद डेरिल मिचेल भी 11 रन पर यश ठाकुर की गेंद पर 11 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बने। जडेजा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए। जबकि धोनी एक गेंद खेलकर 4 रन बनाने में सफल रहे और अंत तक नाबाद रहे। इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य रखा है। 

Open in app