न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमले से दुनिया भर के क्रिकेटर स्तब्ध, अश्विन ने लिखा, 'मानव धरती के लिए सबसे बड़ा खतरा'

Christchurch attack: न्यूजीलैंड के क्राइस्चर्च स्थित अल नूर मस्जिद में हुई गोलाबीरी में 40 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की घटना पर क्रिकेट जगत ने जताया दुख

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2019 01:59 PM2019-03-15T13:59:17+5:302019-03-15T13:59:17+5:30

Cricket fraternity expresses shock over New Zealand mosque shooting | न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमले से दुनिया भर के क्रिकेटर स्तब्ध, अश्विन ने लिखा, 'मानव धरती के लिए सबसे बड़ा खतरा'

न्यूजीलैंड की मस्जिद में हुई गोलीबारी में 40 लोगों की मौत हो गई है (PIC: रॉयर्स से साभार)

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद में हुई गोलीबारी की घटना पर दुनिया भर के क्रिकटर स्तब्ध हैं और उन्होंने इस घटना पर दुख जताया है। इस हमले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बच थे। 

हेगले पार्क स्थित अल नूर मस्जिद में हुई गोलाबीरी में 40 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबरें हैं। इस हमले की वजह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है अब बांग्लादेशी टीम स्वदेश वापस जाएगी। 

बांग्लादेशी टीम नमाज पढ़ने के लिए उसी मस्जिद के अंदर जाने ही वाली थी, लेकिन गोलीबारी का आवाज सुनकर खिलाड़ियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। 

आईसीसी ने कहा है कि वह तीसरे टेस्ट को रद्द किए जाने के निर्णय का पूरी तरह समर्थन करता है। आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा, 'क्राइस्चर्च में हुए भीषण घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों और दोस्तों के साथ हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं। दोनों टीमों के स्टाफ, खिलाड़ी और अधिकारी सुरक्षित हैं और आईसीसी तीसरे टेस्ट को रद्द करने के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है।' 

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने इस हमले को न्यूजीलैंड के इतिहास का 'सबसे काला दिन' करार दिया है। 

इस घटना पर दुनिया भर के क्रिकेटरों ने दुख जताया है। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट किया, 'ऐसी कोई जगह नहीं जो मानवता के लिए सुरक्षित हो क्योंकि मानव इस ग्रह के लिए सबसे बड़ा खतरा है।'


वहीं टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज रहे वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा है, 'क्राइस्टचर्च की शूटिंग के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मेरी प्रार्थना प्रभावित परिवारों के साथ है।'


श्रीलंका के पूर्व क्रिकटरों कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने के अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने भी इस हमले पर दुख व्यक्त किया है।






इस हमले में बाल-बाल बचने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटरों तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने भी ट्विटर पर इस घटना को लेकर अपने डरावने अनुभव के बारे में बताया और इस खतरनाक हमले से सुरक्षित बचने के बाद अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। 

Open in app