कोरोना संकट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने हटाए गए स्टाफ के लिए सुपर मार्केट में तलाश रहा अस्थायी नौकरियां

Cricket Australia: कोरोना संकट की वजह से आई आर्थिक दिकक्तों को देखते हुए जून के अंंत तक नौकरी से हटाए गए अपने स्टाफ के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मशहूर सुपरमार्केट में नौकरी तलाश रहा है

By भाषा | Published: April 22, 2020 12:21 PM2020-04-22T12:21:52+5:302020-04-22T12:21:52+5:30

Cricket Australia finding temporary jobs for laid off staff at supermarket amid covid-19 crisis | कोरोना संकट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने हटाए गए स्टाफ के लिए सुपर मार्केट में तलाश रहा अस्थायी नौकरियां

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा अपने हटाए गए स्टाफ के लिए नौकरियां की तलाश

googleNewsNext
Highlightsहमारी टीम दूसरे संगठनों से भी बात कर रही है जिन्हें स्टाफ की जरूरत है: क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन स्टाफ को रखा है बरकरार, वह 20 फीसदी सैलरी पर ही काम कर रहा है

मेलबर्न:कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों के चलते जून अंत तक नौकरी से हटाये गए अपने स्टाफ के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया मशहूर सुपरमार्केट और अपने प्रायोजकों में से एक वूलवर्थस में नौकरी तलाश रहा है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस समय संघीय सरकार की जॉबकीपर सपोर्ट योजना की पात्रता के मानदंडों पर खरा नहीं उतरता।

इसके मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘‘मैंने वूलवर्थस के सीईओ ब्राड बेंदुची को लिखा है। उन्हें इस समय स्टाफ की जरूरत भी है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम दूसरे संगठनों से भी बात कर रही है जिन्हें स्टाफ की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि दर्शकों के बिना घरेलू अंतरराष्ट्रीय स्तर से उनके राजस्व को नुकसान पहुंचेगा और यही वजह है कि उन्हें यह फैसला लेना पड़ा।

रॉबर्ट्स ने कहा,‘‘हमें चार से पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा जो टिकटों की बिक्री से कमाये जाते। इसलिये हमें ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि हम अपने लोगों की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’ जो स्टाफ बरकरार भी रखा गया है, वह अपनी तनख्वाह के बीस प्रतिशत पर ही काम कर रहा है जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी वेतन का 80 प्रतिशत ले रहे हैं। 

Open in app