सीओए की एमसीए को फटकार, 'संवैधानिक अनियमिततायें ठीक करें या बीसीसीआई चुनावों से बाहर रहें'

COA to MCA: प्रशासकों की समिति (सीओए) ने एमसीए से कहा है कि वह तो अपनी संविधान की अनियमिततायें ठीक करें या बीसीसीआई चुनाव से बाहर रहें

By भाषा | Published: July 23, 2019 05:11 PM2019-07-23T17:11:34+5:302019-07-23T17:11:34+5:30

Correct constitutional inaccuracies or face exclusion from BCCI elections: COA to MCA | सीओए की एमसीए को फटकार, 'संवैधानिक अनियमिततायें ठीक करें या बीसीसीआई चुनावों से बाहर रहें'

सीओए ने लगाई एमसीए को फटकार

googleNewsNext

मुंबई, 23 जुलाई: भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति ने एमसीए से कहा कि वह या तो अपने संविधान की ‘अनियमिततायें’ ठीक करे या 22 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई चुनाव से बाहर रहने को तैयार रहे। मुंबई क्रिकेट संघ भारत के सबसे पुराने क्रिकेट संघों में से है और 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दे चुका है।

पिछले साल सितंबर में इसने लोढ़ा समिति के सुझावों के तहत नया संविधान लागू किया लेकिन सीओए ने उसमें अनियमिततायें पाई हैं। सीओए ने एमसीए को 19 जुलाई को लिखे पत्र में कहा,‘‘सीओए द्वारा एमसीए को 17 जुलाई 2019 को भेजे गए ईमेल के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित कराना है जो एमसीए के संविधान में अनियमितताओं के संदर्भ में है।’’

इसमें कहा गया,‘‘इस पर आपके जवाब की प्रतीक्षा है। एमसीए को अपने संविधान की कमियां दूर करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उसे बीसीसीआई की चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा।’’ इस बीच एमसीए के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि अभी तक उन्होंने सीओए के ईमेल का जवाब नहीं दिया है।

Open in app