सीएसी ने लिखी टीम इंडिया के कोच पद के इस उम्मीदवार के नाम की गलत स्पेलिंग, हुई जमकर ट्रोल

Cricket Advisory Committee: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन करने वाली कपिल देव के नेतृत्व वाली सीएसी माइक हेसन के नाम की गलत स्पेलिंग लिखने को लेकर हुई ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2019 11:44 AM2019-08-17T11:44:28+5:302019-08-17T11:44:28+5:30

CAC misspells Mike Hesson name in official BCCI letter, gets trolled | सीएसी ने लिखी टीम इंडिया के कोच पद के इस उम्मीदवार के नाम की गलत स्पेलिंग, हुई जमकर ट्रोल

कपिल देव की अगुआई वाली सीएसी ने रवि शास्त्री को चुना टीम इंडिया का कोच

googleNewsNext
Highlightsकपिल देव की अगुआई वाली तीन सदस्यीय सीएसी ने किया टीम इंडिया के कोच का चयनसीएसी ने वर्तमान कोच रवि शास्त्री को 2021 टी20 वर्ल्ड कप तक नियुक्त किया दोबारा कोचसीएसी ने बीसीसीआई को लिखे आधिकारिक लेटर में माइक हेसन के नाम की स्पेलिंग लिखी गलत

कपिल देव की अगुआई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट अडवायजरी कमिटी (सीएसी) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई को किए गए आधिकारिक सिफारिश में गलत स्पेलिंग लिखने को लेकर ट्रोल हो गई।

कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय-सीएसी ने शुक्रवार को एकमत से रवि शास्त्री को फिर से टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया।

सीएसी ने प्राथमिकता के क्रम में तीन नाम दिए, जिनमें रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन और श्रीलंका और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी को पीछे छोड़ा। 

माइक हेसन का गलत नाम लिखकर ट्रोल हुई सीएसी

सीएसी प्रमुख कपिल देव ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टॉम मूडी नंबर तीन थे, नंबर दो माइक हेसन थे। नंबर एक रवि शास्त्री हैं, जैसा कि आप सब उम्मीद कर रहे थे... (लेकिन) ये बहुत ही करीबी रेस थी।'

लेकिन बीसीसीआई को भेजी गई अपनी आधिकारिक सिफारिश में सीएसी ने माइक हेसन के नाम की गलत स्पेलिंग लिख दी। इस सिफारिश पत्र को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, जिसे देखकर यूजर्स ने ट्विटर पर सीएसी की क्लास लगा दी और इस पूरी चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए।

कोच पद की रेस में शास्त्री, मूडी और हेसन के अलावा दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह भी थे। शॉर्टलिस्ट किए गए छठे उम्मीदवार वेस्टइंडीज के फिल सिमंस ने आखिरी क्षणों में अपना नाम वापस ले लिया था।

ये शास्त्री का भारतीय टीम के साथ चौथा कार्यकाल होगा, इससे पहले वह 2007 में कुछ समय के लिए क्रिकेट मैनेजर, 2014-16 तक टीम डायरेक्टर और 2017-2019 तक टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। 

कपिल देव ने कहा, 'शास्त्री का प्रेजेंटेशन इस बात के लिए था कि पिछले दो सालों में उन्होंने क्या किया है और वह टीम इंडिया को कैसे आगे ले जाएंगे।'

कपिल देव ने कहा, 'सिस्टम आसान था। करीब छह घंटे की बैठक के बाद हम तीनों की अपनी मार्किंग थी। हमने सभी नंबरों को जोड़ने के बाद एकमत से फैसला लिया, रवि शास्त्री नंबर वन हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने इसकी चर्चा नहीं की कौन किसे कितने अंक दे रहा है। जब हमने गणना की तो ये एक करीबी रेस थी, अंतर बहुत कम था और हम हैरान थे।'

रवि शास्त्री का कोच के रूप में दूसरे कार्यकाल में अगली मुश्किल चुनौती दक्षिण अफ्रीका का सितंबर में होने वाला भारत दौरा होगी, जिसमें वह तीन टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।

रवि शास्त्री और उनकी टीम का करार 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने वाला था, लेकिन वेस्टइंडीज के वर्तमान दौरे के लिए उनका कार्यकाल 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था। 

Open in app