जय शाह को बड़ी जिम्मेदारी, ICC की बैठक में BCCI का करेंगे प्रतिनिधित्व

By भाषा | Published: December 1, 2019 04:04 PM2019-12-01T16:04:00+5:302019-12-01T16:32:35+5:30

Big responsibility to Jai Shah, will represent BCCI in ICC meeting | जय शाह को बड़ी जिम्मेदारी, ICC की बैठक में BCCI का करेंगे प्रतिनिधित्व

जय शाह को बड़ी जिम्मेदारी, ICC की बैठक में BCCI का करेंगे प्रतिनिधित्व

googleNewsNext

बीसीसीआई सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) की भविष्य की बैठकों में बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

बीसीसीआई की रविवार को हुई एजीएम में यह फैसला किया गया। शाह 23 अक्टूबर को गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ सचिव बने थे। उन्हें यहां बीसीसीआई की 88वीं सालाना आम बैठक के दौरान आईसीसी बैठक के लिये बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिये चुना गया। 

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘जब भी बैठक होगी, जय इसमें बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’ आईसीसी सीईसी की अगली बैठक की तारीख और स्थल अभी तय नहीं हुआ है। 

जब बोर्ड का प्रशासनिक काम उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) देख रही थी तब बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी बोर्ड के प्रतिनिधि थे। जय शाह गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। 

Open in app