इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज, घरेलू सत्र पर 17 अक्टूबर को चर्चा करेगी BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश करेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला भारत में ही हो...

By भाषा | Published: October 9, 2020 03:26 PM2020-10-09T15:26:34+5:302020-10-09T15:26:34+5:30

BCCI to discuss home series against England, domestic season on Oct 17 | इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज, घरेलू सत्र पर 17 अक्टूबर को चर्चा करेगी BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज, घरेलू सत्र पर 17 अक्टूबर को चर्चा करेगी BCCI

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद की 17 अक्टूबर को होने वाली ऑनलाइन बैठक में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम और घरेलू सत्र पर बात की जायेगी।

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बीसीसीआई पूरी कोशिश करेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला भारत में ही हो। इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट हो सके। भारत में कोरोना वायरस संक्रम के मामले करीब 70 लाख है और एक लाख से अधिक मौतें हो चुकी है।

इंग्लैंड की टीम को अगले साल जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने भारत आना है। भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देखकर शृंखला यूएई में आयोजित करने की भी अटकलें लगाई जा रही है। 

अहमदाबाद का अत्याधुनिक मोटेरा स्टेडियम भी एक विकल्प है। बोर्ड ने 19 नवंबर से मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुश्किल ही लग रहा है।

Open in app