फिर सामने आया बीसीसीआई-सीओए का विवाद, कार्यकारी सचिव ने उठाए काम करने के तरीके पर सवाल

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुकत सीएओ प्रमुख राय पर ताजा हमला बोला।

By भाषा | Published: December 8, 2018 06:51 AM2018-12-08T06:51:21+5:302018-12-08T06:51:21+5:30

BCCI Acting Secretary Amitabh Choudhary Questions CoA's Chief Functioning | फिर सामने आया बीसीसीआई-सीओए का विवाद, कार्यकारी सचिव ने उठाए काम करने के तरीके पर सवाल

फिर सामने आया बीसीसीआई-सीओए का विवाद, कार्यकारी सचिव ने उठाए काम करने के तरीके पर सवाल

googleNewsNext

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) सचिव विनोद राय हाल के दिनों में लिये गये क्रिकेटिया फैसलों के बारे में अपने ही पैनल की अन्य सदस्य डायना एडुल्जी को अंधेरे में क्यों रख रहे हैं। 

चौधरी ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुकत सीएओ प्रमुख राय पर ताजा हमला बोला और उन्होंने इस बात का कारण जानना चाहा कि सत्र के बीच में खिलाड़ियों के ट्रांसफर नियम में बदलाव क्यों किया गया जो 2018-19 घरेलू सत्र के दौरान बीच में हुआ। 

उन्होंने यह भी पूछा कि मिताली राज पत्र प्रकरण में लीक का कारण क्या था। 

चौधरी ने लिखा, ‘‘मिताली राज की रिपोर्ट लीक कैसे हुई? अनधिकृत, अप्रत्याशित, सत्र के बीच खिलाड़ियों के ट्रांसफर नियम में बदलाव का लेखक कौन था? ’’

Open in app