कोरोना से डर से शिमरॉन हेटमायर ने लिया इंग्लैंड दौरे से नाम वापस, अब हो रही आलोचना

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होने जा रही है, जिससे शिमरॉन हेटमायर अपना नाम पहले ही वापस ले चुके हैं...

By भाषा | Published: June 27, 2020 03:02 PM2020-06-27T15:02:19+5:302020-06-27T15:02:19+5:30

Andy Roberts slams Shimron Hetmyer for pulling out of England tour due to COVID-19 scare | कोरोना से डर से शिमरॉन हेटमायर ने लिया इंग्लैंड दौरे से नाम वापस, अब हो रही आलोचना

कोरोना से डर से शिमरॉन हेटमायर ने लिया इंग्लैंड दौरे से नाम वापस, अब हो रही आलोचना

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड दौरे से हट चुके शिमरॉन हेटमायर।वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने आलोचना की।

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने कोविड​​-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण इंग्लैंड के दौरे से हटने का फैसला करने वाले बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर की आलोचना की है। सीनियर बल्लेबाज डेरेन ब्रावो के साथ हेटमायर ने इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला किया जिससे रोजर हार्पर की अगुवाई वाली चयन समिति को आखिरी मिनट में टीम में बदलाव करना पड़ा।

रॉबर्ट्स ने की आलोचना: रॉबर्ट्स ने माइकल होल्डिंग के यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘वह बल्लेबाजी का अभिन्न अंग होते। जब तब हम उनकी बल्लेबाजी को नापसंद नहीं करते तब तक वह टीम के भविष्य के बल्लेबाज हैं। किसी को हेटमायर को यह बात समझानी होगी कि आप पवेलियन में बैठकर रन नहीं बना सकते।’’

माइकल होल्डिंग ने भी बताया दुर्भाग्यपूर्ण: तेज गेंदबाजी में 70 और 80 के दशक में रॉबर्ट्स के जोड़ीदार रहे माइकल होल्डिंग ने भी दोनों बल्लेबाजों के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। रॉबर्ट्स ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने पर विश्वास रखते हैं और उनके लिए क्षेत्ररक्षकों के बीच में खेल कर रन बनाना चुनौती की तरह होगा।’’

Open in app