रहाणे को वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह, अब इस विदेशी टीम के लिए शतक जड़ते हुए रचा इतिहास

अजिंक्य रहाणे ने हैंपशर की ओर से नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के तीसरे दिन 260 गेंद में 119 रन की पारी खेली।

By भाषा | Published: May 24, 2019 11:42 AM2019-05-24T11:42:53+5:302019-05-24T11:42:53+5:30

Ajinkya Rahane becomes 3rd Indian batsman to hit hundred on County debut | रहाणे को वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह, अब इस विदेशी टीम के लिए शतक जड़ते हुए रचा इतिहास

रहाणे काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

googleNewsNext
Highlightsरहाणे काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाला सिर्फ तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की थी।

न्यूपोर्ट (ब्रिटेन), 24 मई। काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाला सिर्फ तीसरा भारतीय बल्लेबाज बनने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की थी। रहाणे ने हैंपशर की ओर से नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के तीसरे दिन 260 गेंद में 119 रन की पारी खेली।

क्रिकइंफो द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में रहाणे ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था। मेरी योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की थी। मैं रनों के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं सिर्फ क्रीज पर समय बिताना चाहता था और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था और यह काम कर गया।’’

भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहाणे ने कहा, ‘‘बल्लेबाज के रूप में यहां अनुशासन काफी महत्वपूर्ण है। रणनीति साफ थी कि गेंद को जितना संभव हो उतनी देर से खेलने का प्रयास करना है।’’

काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज पीयूष चावला, जबकि दूसरे बल्लेबाज मुरली विजय थे। रहाणे ने सैम नार्थईस्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की। सैम ने 133 रन बनाए।

ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के संदर्भ में रहाणे ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं भारत का समर्थन करूंगा। हमारी टीम मजबूत है और मुझे यकीन है कि यह अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’ बता दें कि रहाणे ने पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस बार उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

Open in app