युवा अधिकारी आयकर विभाग में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने को अपने विचार दें: सीतारमण

By भाषा | Published: August 31, 2021 10:58 PM2021-08-31T22:58:28+5:302021-08-31T22:58:28+5:30

Young officers should give their views on increasing use of technology in Income Tax Department: Sitharaman | युवा अधिकारी आयकर विभाग में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने को अपने विचार दें: सीतारमण

युवा अधिकारी आयकर विभाग में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने को अपने विचार दें: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवा कर अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे आयकर विभाग के कामकाज में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए नए विचार दें। सीतारमण ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में विभाग के अधिकरियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इसके बाद एक परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र के दौरान विशेष रूप से युवा अधिकारियों के साथ विभाग के कामकाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। आयकर विभाग ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री ने आयकर विभाग के कामकाज में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए युवा अधिकारियों से नये विचार देने को कहा है।’’ सीतारमण ने ऐसे समय जब आयकर विभाग कागज से प्रौद्योगिकी की तरफ बढ़ रहा है वरिष्ठ अधिकारियों से युवा अधिकारियों का दिशानिर्देश करने को कहा। इस बैठक में वित्त राज्यमंत्री पी पी चौधरी भी मौजूद थे। चौधरी ने राजस्व संग्रहण में विभाग की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कोविड-19 के मुश्किल समय में भी दिन-रात मेहनत करने के लिए विभाग के अधिकारियों की सराहना की। बैठक में राजस्व सचिव तरुण बजाज और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जे बी महापात्रा भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young officers should give their views on increasing use of technology in Income Tax Department: Sitharaman

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे