सरकारी अस्पताल को तीन ऑक्सीजन जनरेटर देगी यारा इंडिया
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:58 IST2021-05-10T20:58:43+5:302021-05-10T20:58:43+5:30

सरकारी अस्पताल को तीन ऑक्सीजन जनरेटर देगी यारा इंडिया
नयी दिल्ली दस मई खाद उत्पादक कंपनी यारा इंडिया कोरोना संक्रमण से बुरी तरह चरमरा गई स्वास्थ सेवाओं की सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल को जल्द तीन पोर्टेबल ऑक्सीजन जनरेटर प्रदान करेगी।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि देश कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है। यारा इंडिया ने इस स्थिति में मदद करने का निर्णय किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव कंवर ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश पर हुआ है। वर्तमान में देशभर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को हम तीन ऑक्सीजन जनरेटर देंगे। जो 11 मई तक प्रदेश के अस्पताल में स्थापित कर दिए जायेंगे। एक जेनरेट की उत्पादन क्षमता 45 लीटर प्रति मिनट है।’’
यारा इंडिया दरअसल कृषि के साथ-साथ पर्यावरण के लिए समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है और यह देश में पिछले 25 वर्षों से हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।