बिजली, इंधन और सब्जियों के दाम में कमी के कारण थोक महंगाई दर दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

By भाषा | Updated: July 15, 2019 13:23 IST2019-07-15T13:23:07+5:302019-07-15T13:23:07+5:30

थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) आधारित मुद्रास्‍फीति मई में 2.45 प्रतिशत रही थी। वहीं, जून 2018 में यह आंकड़ा 5.68 प्रतिशत पर रहा था। खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर मामूली कमी के साथ जून में 6.98 प्रतिशत के स्तर पर रही, जो मई में 6.99 प्रतिशत पर थी। सब्जियों की महंगाई दर पिछले महीने घटकर 24.76 प्रतिशत पर रही, जो मई में 33.15 प्रतिशत पर थी।

Wholesale inflation rate touches two years low after prices reduces of vegetable and fuel | बिजली, इंधन और सब्जियों के दाम में कमी के कारण थोक महंगाई दर दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

बिजली, इंधन और सब्जियों के दाम में कमी के कारण थोक महंगाई दर दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

Highlightsइस साल जून में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति पिछले 23 साल के सबसे निम्न स्तर पर रही। प्याज की कीमतों में इजाफा जारी है और जून में इसकी महंगाई दर 16.63 प्रतिशत के स्तर पर रही।

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून में घटकर पिछले 23 महीनों के निम्न स्तर 2.02 प्रतिशत पर आ गयी। सब्जियों, ईंधन और बिजली से जुड़े सामानों की कीमतों में कमी के कारण थोक महंगाई दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई।

थोक मूल्‍य सूचकांक (डब्‍ल्‍यूपीआई) आधारित मुद्रास्‍फीति मई में 2.45 प्रतिशत रही थी। वहीं, जून 2018 में यह आंकड़ा 5.68 प्रतिशत पर रहा था। खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर मामूली कमी के साथ जून में 6.98 प्रतिशत के स्तर पर रही, जो मई में 6.99 प्रतिशत पर थी। सब्जियों की महंगाई दर पिछले महीने घटकर 24.76 प्रतिशत पर रही, जो मई में 33.15 प्रतिशत पर थी।

आलू के थोक मूल्य जून में 24.27 प्रतिशत घटे, जबकि मई में आलू की महंगाई दर शून्य से 23.36 प्रतिशत नीचे रही थी। हालांकि, प्याज की कीमतों में इजाफा जारी है और जून में इसकी महंगाई दर 16.63 प्रतिशत के स्तर पर रही। मई में प्याज की मुद्रास्फीति 15.89 प्रतिशत पर रही थी।

इस साल जून में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति पिछले 23 साल के सबसे निम्न स्तर पर रही। इससे पहले जुलाई, 2017 में यह 1.88 फीसदी पर थी। दूसरी ओर, अप्रैल की डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति को संशोधित कर 3.24 प्रतिशत कर दिया गया है जो अस्थायी तौर पर 3.07 प्रतिशत पर थी। 

Web Title: Wholesale inflation rate touches two years low after prices reduces of vegetable and fuel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे