वेस्टलाइफ अगले वित्त वर्ष में 25-30 नए मैकडॉनल्ड्स स्टोर खोलेगी

By भाषा | Updated: January 31, 2021 18:16 IST2021-01-31T18:16:42+5:302021-01-31T18:16:42+5:30

Westlife to open 25-30 new McDonald's stores in next fiscal | वेस्टलाइफ अगले वित्त वर्ष में 25-30 नए मैकडॉनल्ड्स स्टोर खोलेगी

वेस्टलाइफ अगले वित्त वर्ष में 25-30 नए मैकडॉनल्ड्स स्टोर खोलेगी

नयी दिल्ली, 31 जनवरी हार्डकैसल रेस्तरां का स्वामित्व रखने वाली वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लि. को उम्मीद है कि अगली तिमाही से उसका कारोबार कोविड-19 पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा। कंपनी पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां की मास्टर फ्रेंचाइजी है।

वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी की विस्तार यात्रा जारी रहेगी और वह अपने नेटवर्क पर स्टोर जोड़ेगी।

कंपनी की इस तिमाही में तीन नए स्टोर खोलने की योजना है। उसके बाद अगले वित्त वर्ष से कंपनी हर साल 25-30 नए स्टोर खोलेगी।

वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के वाइस चेयरमैन अमित जटिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यदि उपभोक्ताओं का भरोसा कायम रहता है, हम अगले दो-तीन माह में कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगे।

जटिया ने कहा कि कंपनी दिसंबर में कोविड-19 पूर्व के स्तर के पास पहुंच गई है। ‘‘हमारा कारोबार हर महीने सुधर रहा है। दिसंबर में हमारी बिक्री कोविड-19 पूर्व के 97 प्रतिशत पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Westlife to open 25-30 new McDonald's stores in next fiscal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे