ल्यूपिन को समरसेट संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से चेतावनी पत्र
By भाषा | Updated: June 13, 2021 18:42 IST2021-06-13T18:42:14+5:302021-06-13T18:42:14+5:30

ल्यूपिन को समरसेट संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से चेतावनी पत्र
नयी दिल्ली, 13 जून दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिका में अपने समरसेट संयंत्र के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक की ओर से चेतावनी पत्र मिला है।
अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने कंपनी की न्यूजर्सी की समरसेट सुविधा का 10 सितंबर, 2020 से पांच नवंबर, 2020 तक निरीक्षण किया। नियामकीय सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी है।
कंपनी ने कहा कि चेतावनी पत्र से आपूर्ति में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और न ही इस सुविधा से परिचालन आय प्रभावित होगी।
कंपनी ने कहा है कि वह यूएसएफडीए की चिंता को दूर करने को प्रतिबद्ध है। वह एफडीए तथा न्यूजर्सी जिले के साथ इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।