ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है वोडाफोन आइडिया

By भाषा | Updated: November 15, 2021 19:01 IST2021-11-15T19:01:49+5:302021-11-15T19:01:49+5:30

Vodafone Idea considering option of converting interest arrears into equity | ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है वोडाफोन आइडिया

ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है वोडाफोन आइडिया

नयी दिल्ली, 15 नवंबर कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया सांविधिक भुगतान को टाले जाने से उत्पन्न ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अक्षय मूंदरा ने कंपनी के नतीजों के विवरण दौरान कहा कि कंपनी कोष जुटाने के लिए बैंकों और निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है और इसका एक हिस्सा इस वित्त वर्ष में ऋण से संबंधित देनदारियों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

सरकार ने कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनियों को अपने नकदी प्रवाह में सुधार और व्यापार में निवेश करने का अवसर प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम और समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के लिए अपने सभी बकाया भुगतान को चार साल के लिए टालने का विकल्प दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एजीआर बकाया के लिए हम उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप अंतिम राशि निर्धारित करने को दूरसंचार विभाग के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा इस तरह के स्थगन को इक्विटी में बदलने का एक विकल्प है। हम इसका मूल्यांकन कर रहे हैं और 12 जनवरी, 2022 की समयसीमा तक ब्याज को इक्विटी में बदलने पर अंतिम रूप से फैसला करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vodafone Idea considering option of converting interest arrears into equity

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे