Vodafone-Idea बने अब Vi, नया लोगो हुआ लॉन्च, टैरिफ बढ़ने के संकेत

By विनीत कुमार | Published: September 7, 2020 02:00 PM2020-09-07T14:00:09+5:302020-09-07T14:00:48+5:30

वित्तीय संकट से जूझ रही वोडाफोन और आइडिया ने मिलकर नया ब्रांड 'VI' की घोषणा की। कंपनी ने सोमवार को अपने इस ब्रांड को रीलॉन्च किया।

Vodafone Idea becomes Vi, new logo launched, signal of tariff hike | Vodafone-Idea बने अब Vi, नया लोगो हुआ लॉन्च, टैरिफ बढ़ने के संकेत

वोडाफोन-आइडिया बने अब Vi

Highlightsवोडाफोन-आइडिया बने अब Vi, रिब्रांडिंग की घोषणावोडाफोन के वी और आइडिया के आई को मिलाकर नया ब्रांड 'VI' बनाया गया है

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अब Vi  बन गई है। कंपनी ने सोमवार को अपने रिब्रांडिंग की घोषणा करते हुए नए ब्रांड वीआई (VI) को लॉन्च किया। वोडाफोन के वी और आइडिया के आई को मिलाकर नया ब्रांड 'VI' बनाया गया है। कंपनी ने इस तरह से अपने लोगो को एक नई पहचान देने की कोशिश की है। जियो के आने के बाद दोनों कंपनियों ने 2018 में आपस में विलय की घोषणा की थी। 

दरअसल, कंपनी इस समय कठिन दौर से गुजर रही है। अधिकारियों ने बताया है कि इस नए ब्रांड को लाने के पीछे का उद्देश्य कॉल्स की बेहतर गुणवत्ता और इसके जुड़ी सेवाओं को और बेहतर करना है। कंपनी के सीईओ रविन्दर टक्कर ने नए ब्रांड को लांच करते हुए कहा ये एक अहम कदम है और इसी के साथ एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 
नई वेबसाइट अब www.myvi.in होगी। हालांकि पुरानी वेबसाइट भी काम करती रहेगी।

टैरिफ बढ़ाने के संकेत

इस मौके पर वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा कि पूर्व में कंपनी शुल्क बढ़ाने से नहीं हिचकिचाती थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियामक और सरकार को न्यनूतम दर की अधिकतम सीमा तय करने के लिए कदम उठाना चाहिए। 

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह इक्विटी और ऋण के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। इससे कंपनी को परिचालन में बने रहने में मदद मिलेगी। इस राशि से नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी को बड़ी राहत मिल सकेगी।

बता दें कि एजीआर भुगतान मामले में हाल में सुप्रीम कोर्ट से कंपनियों को राहत मिली है। कोर्ट ने इसके भुगतान के लिए 10 साल का समय दिया है। एजीआर का 10 प्रतिशत कंपनी को चालू वित्त वर्ष में और बाकी का 10 किस्तों में कंपनियों को चुकाना है। अगले 10 साल में चुकाना है। वोडाफोन-आइडिया पर 58,000 करोड़ रुपये से अधिक का एजीआर बकाया है।

Web Title: Vodafone Idea becomes Vi, new logo launched, signal of tariff hike

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे