Vehicle Manufacturing Company: क्या बड़ी कार नहीं खरीद रहे लोग?, मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै और टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट, बाइक में जोश दिखा रहे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 2, 2024 02:44 PM2024-10-02T14:44:44+5:302024-10-02T14:56:11+5:30

Vehicle Manufacturing Company: वाहन विनिर्माता कंपनियों ने सितंबर, 2024 की थोक बिक्री के आंकड़े जारी किए। इनसे पता चलता है कि बाजार में मांग कम बनी हुई है।

Vehicle Manufacturing Company people not buying big cars Sales of Maruti Suzuki India, Hyundai Tata Motors declined September customers keep eye on bikes | Vehicle Manufacturing Company: क्या बड़ी कार नहीं खरीद रहे लोग?, मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै और टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट, बाइक में जोश दिखा रहे...

file photo

HighlightsVehicle Manufacturing Company:  थोक बिक्री एक साल पहले के 1,50,812 इकाइयों की तुलना में 1,44,962 इकाई रही।Vehicle Manufacturing Company: मारुति सुजुकी इंडिया ने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। Vehicle Manufacturing Company: कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के 68,551 इकाइयों की तुलना में घटकर 60,480 इकाई रह गई।

Vehicle Manufacturing Company: वाहन विनिर्माता कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में सितंबर के दौरान गिरावट दर्ज की गई। इन कंपनियों ने डीलरों के पास वाहनों का स्टॉक कम करने के लिए आपूर्ति घटा दी है। हालांकि, माह के दौरान देश की प्रमुख दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वाहन विनिर्माता कंपनियों ने सितंबर, 2024 की थोक बिक्री के आंकड़े जारी किए। इनसे पता चलता है कि बाजार में मांग कम बनी हुई है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसकी थोक बिक्री एक साल पहले के 1,50,812 इकाइयों की तुलना में 1,44,962 इकाई रही। देश की अग्रणी वाहन कंपनी ने कहा कि आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सितंबर में मामूली रूप से बढ़कर 10,363 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले 10,351 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

हालांकि, मारुति की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगन-आर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री एक साल पहले के 68,551 इकाइयों की तुलना में घटकर 60,480 इकाई रह गई। इस अवधि में मारुति के ब्रेजा, एर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 61,549 इकाई हो गई जो साल भर पहले की समान अवधि में 59,272 वाहन थी।

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कंपनी बाजार की मांग के अनुरूप डीलरों के स्तर पर स्टॉक को दुरुस्त करने के लिए आपूर्ति कम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के उच्च आधार और कोई लंबित मांग न होने से वाहन उद्योग इस साल इकाई अंक में वृद्धि की उम्मीद कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बुकिंग की संख्या में अच्छी वृद्धि देख रहे हैं। हम त्योहारी मौसम में कुछ वृद्धि देखने जा रहे हैं।’’ बनर्जी ने कहा कि मारुति ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 10.63 लाख इकाइयों की रिकॉर्ड थोक बिक्री की है। इनमें से घरेलू बाजार में 8,61,045 वाहनों को बेचा गया है जबकि निर्यात बिक्री 1,48,276 वाहनों की रही।

हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि घरेलू आपूर्ति में सितंबर के दौरान छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इस दौरान 51,101 इकाइयों की थोक बिक्री की गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 54,241 इकाई थी। घरेलू बाजार में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 41,063 इकाई रह गई जबकि सितंबर, 2023 में यह 44,809 इकाई थी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहन उद्योग ने सालाना आधार पर पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की।’’ महिंद्रा एंड महिंद्रा के एसयूवी वाहनों की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 51,062 इकाई हो गई।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 26,847 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 23,590 वाहन बेचे थे। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की सितंबर में खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 4,588 इकाई रह गई। किआ इंडिया की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 23,523 इकाई हो गई जो साल भर पहले 20,022 इकाई थी।

दोपहिया वाहन खंड की शीर्ष कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 6,37,050 वाहनों की बिक्री की जो सालाना आधार पर 19 प्रतिशत अधिक है। सितंबर, 2023 में हीरो ने डीलरों को 5,36,499 इकाइयां भेजी थीं। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री पिछले साल सितंबर में बेची गई 2,53,193 इकाइयों से 23 प्रतिशत बढ़कर 3,11,887 वाहन हो गई। वहीं होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा कि घरेलू बाजार में इसकी थोक बिक्री एक साल पहले के 4,91,802 इकाइयों से बढ़कर 5,36,391 इकाई हो गई।

Web Title: Vehicle Manufacturing Company people not buying big cars Sales of Maruti Suzuki India, Hyundai Tata Motors declined September customers keep eye on bikes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे