Vande Bharat Express: एक और तोहफा, पीएम मोदी नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत ट्रेन को 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल और फेयर
By आनंद शर्मा | Published: September 10, 2024 05:40 AM2024-09-10T05:40:49+5:302024-09-10T05:42:29+5:30
Vande Bharat Express: मंगलवार छोड़कर सप्ताह में शेष 6 दिन नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन की ओर से लिए जाने की जानकारी है.
Vande Bharat Express: नागपुर के रेलयात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. नागपुर से सिकंदराबाद के बीच नई वंदेभारत ट्रेन शुरू होने को लेकर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को नागपुर-सिकंदराबाद वंदेभारत सहित अन्य रूट की 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि, नागपुर-पुणे वंदेभारत ट्रेन के इसी दिन शुरू होने को लेकर फिलहाल कोई प्लान नहीं होने की बात रेल प्रशासन की ओर से कही जा रही है. इस रूट पर पहले से कई यात्री ट्रेनें चल रही हैं.
ज्ञात हो कि इसके पूर्व, नागपुर से नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत और नागपुर-इंदौर वंदेभारत ट्रेन शुरू की गई है. इन दोनों ट्रेनों को यात्रियों का बेहतर प्रतिसाद मिलने और नागपुर-सिकंदराबाद रूट पर यात्रियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए इस मार्ग पर मंगलवार छोड़कर सप्ताह में शेष 6 दिन नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय रेल प्रशासन की ओर से लिए जाने की जानकारी है.
यही वजह है कि 15 सितंबर को नागपुर-वंदेभारत ट्रेन के शुभारंभ की दृष्टि से मध्य रेलवे के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, फिलहाल उनके पास रेलवे बोर्ड स्तर से शुभारंभ समारोह और वंदेभारत ट्रेन के समयावली को लेकर काई ठोस जानकारी नहीं आई है.
‘नागपुर-पुणे वंदेभारत ट्रेन चलाने को लेकर फिलहाल कोई प्लान नहीं है. हां, नागपुर-सिकंदराबाद वंदेभारत ट्रेन शुरू होने की संभावना जरूर है. अभी उसकी समयसारिणी तय की जा रही है. उम्मीद है कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. इस लिहाज से तैयारियां हो रही हैं. समयसारिणी और कार्यक्रम तय होने पर सूचित करेंगे.’ स्वप्निल नीला, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे जोन, मुंबई.
नागपुर-सिकंदराबाद वंदेभारत ट्रेन का टाइमटेबल
नागपुर-सिकंराबाद वंदेभारत ट्रेन सुबह 5 बजे नागपुर से रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वहीं, सिकंदराबाद-नागपुर वंदेभारत ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 1 बजे छूटकर रात 8.20 बजे नागपुर आएगी. यह ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम, काजीपेट में रुकेगी.
इस ट्रेन में 16 कार होंगे. यह ट्रेन 578 किमी की दूरी क्रमश: 7.15 व 7.20 घंटे में तय करेगी. इसकी औसत रफ्तार 80 किमी और सेक्शनल स्पीड 130 किमी प्रति घंटे की होगी. हालांकि, यह समयसारिणी और अन्य जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.