अमेरिका में थोक मुद्रास्फीति जून में रिकॉर्ड 7.3 प्रतिशत पर पहुंची

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:44 IST2021-07-14T22:44:28+5:302021-07-14T22:44:28+5:30

US wholesale inflation hits record 7.3 percent in June | अमेरिका में थोक मुद्रास्फीति जून में रिकॉर्ड 7.3 प्रतिशत पर पहुंची

अमेरिका में थोक मुद्रास्फीति जून में रिकॉर्ड 7.3 प्रतिशत पर पहुंची

वाशिंगटन, 14 जुलाई (एपी) अमेरिका में थोक मुद्रास्फीति जून में एक प्रतिशत बढ़ी और पिछले 12 महीने की तुलना में रिकॉर्ड 7.3 प्रतिशत पर पहुंच गयी।

श्रम विभाग ने बुधवार को कहा कि जून में उत्पादक कीमत सूचकांक बढ़ा है। यह ग्राहकों के पास सामान पहुंचने से पहले महंगाई दर को मापता है। इससे पहले, मई में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

जून में सूचकांक में वृद्धि जनवरी में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सर्वाधिक है।

आंकड़े के अनुसार जून में थोक महंगाई दर सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत रही। यह सरकार द्वारा 2010 में थोक कीमतों पर मौजूदा श्रृंखला शुरू करने के बाद से 12 महीने की सबसे बड़ी वृद्धि है।

मई में थोक मुद्रास्फीति 6.6 प्रतिशत थी।

इससे पहले, मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि उपभोक्ता कीमत में जून में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले 12 महीने की तुलना में बढ़कर 5.4 प्रतिशत रही।

मुद्रास्फीति में वृद्धि ऐसे समय हुई है, जब अर्थव्यवस्था महामारी से बाहर आ रही है और आपूर्ति की कमी और बाधाओं के बीच उपभोक्ता मांग बढ़ रही है। इससे कीमत चढ़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US wholesale inflation hits record 7.3 percent in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे