UPI से लेनदेन में दर्ज की गई मामूली गिरावट, जून में घटकर 20.07 लाख करोड़ रुपये हुआ

By आकाश चौरसिया | Published: July 1, 2024 02:40 PM2024-07-01T14:40:46+5:302024-07-01T14:55:13+5:30

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से होने वाली लेनदेन में मामूली गिरावट दर्ज की गई, साथ ही कंपनी का 1 फीसदी वॉल्यूम और 2 फीसद वैल्यू भी घटा है।

UPI transactions Slight decline recorded in June | UPI से लेनदेन में दर्ज की गई मामूली गिरावट, जून में घटकर 20.07 लाख करोड़ रुपये हुआ

फाइल फोटो

Highlightsयूपीआई से इस साल के जून में हुई मई के मुकाबले कम पेमेंट यह घटकर 20.07 लाख करोड़ रुपये पर आ गयाफास्टैग से लेनदेन में भी 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

नई दिल्ली: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से होने वाली लेनदेन में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, इसे जून के महीने में 1 फीसदी वॉल्यूम में और 2 फीसदी वैल्यू में मई के महीने की तुलना में यह दर्ज किया गया है। वहीं, यूपीआई से मई में 1,404 करोड़ ट्रांजैक्शन्स के रिकॉर्ड हाई लेवल को छूने में सफल रहा था। इस क्रम में यूपीआई ने पिछले सभी आंकड़ों को तोड़ते हुए 14.04 बिलियन का लेनदेन 20.45 ट्रिलियन रुपए में किया। 

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जून 2024 में यूपीआई वॉल्यूम 13.89 अरब और वैल्यू 20.07 ट्रिलियन रुपये देखी गई।

यही 2023 में इसी महीने की तुलना में 49 फीसदी और मूल्य में 36 प्रतिशत की वृद्धि थी। अप्रैल 2016 में यूपीआई के चालू होने के बाद से मूल्य और मात्रा के मामले में मई 2024 की संख्या सबसे अधिक थी।

इमीडिएट पेमेंट सर्विस
इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) ट्रांजैक्शन वॉल्यूम जून में 51.7 करोड़ पर था, जो मई के 55.8 करोड़ के मुकाबले 7 फीसदी कम था। वैल्यू के लिहाज से, IMPS ट्रांजैक्शन जून में 5.78 ट्रिलियन रुपये (5.78 लाख करोड़ रुपये) पर था, जो मई के 6.06 ट्रिलियन के मुकाबले 5 फीसदी कम था। अप्रैल में UPI 55 करोड़ वॉल्यूम और 5.92 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू पर था। जून 2023 के मुकाबल, वॉल्यूम में 10 फीसदी और वैल्यू में 15 फीसदी की वृद्धि हुई।

FASTag
फास्टैग से लेनदेन में भी 4 फीसदी की गिरावट के साथ जून में 334 मिलियन ही ट्रांजैक्शन हुए, जो कि मई में 347 मिलियन ट्रांजैक्शन हुई। वहीं, अगर इसे कीमत में देखेंगे तो यह मई में करीब 5,908 करोड़ रुपये था, जो कि जून में 5,780 करोड़ रु पर पहुंच गया। वहीं, अप्रैल में फास्टैग के अप्रैल महीने में 328 मिलियन की ट्रांजैक्शन हुई और इसकी वैल्यू 5,592 करोड़ रही। जून 2023 की तुलना में इस महीने में मात्रा में 6 प्रतिशत और मूल्य में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

आधार आधारित पेमेंट सिस्टम 
जून में, आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एईपीएस) की मात्रा 11 फीसद बढ़कर 100 मिलियन हो गई, जबकि मई में यह 90 मिलियन और अप्रैल में 95 मिलियन थी। मूल्य के लिहाज से भी यह 7 प्रतिशत बढ़कर 25,122 करोड़ रुपये हो गया, जो मई में 23,417 करोड़ रुपये था। अप्रैल में यह 25,172 करोड़ रुपये था। 

Web Title: UPI transactions Slight decline recorded in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :UPIUPIभारत