अपग्रैड ने ‘द गेट अकेडमी’ का किया अधिग्रहण, परीक्षा तैयारी कारोबार पर करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

By भाषा | Published: November 24, 2020 07:52 PM2020-11-24T19:52:02+5:302020-11-24T19:52:02+5:30

Upgrad acquires 'The Get Academy', will invest Rs 100 crore on exam preparation business | अपग्रैड ने ‘द गेट अकेडमी’ का किया अधिग्रहण, परीक्षा तैयारी कारोबार पर करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

अपग्रैड ने ‘द गेट अकेडमी’ का किया अधिग्रहण, परीक्षा तैयारी कारोबार पर करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, 24 नवंबर ऑनलाइन उच्च शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी अपग्रैड ने ‘द गेट अकेडमी’ के अधिग्रहण की मंगलवार को घोषणा की। हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से उसे देश में 40,000 करोड़ रुपये के परीक्षा तैयारी कराने वाले बाजार में मौजूदगी स्थापित करने में मदद मिलेगी।

अपग्रैड ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना परीक्षा की तैयारी कराने वाले कारोबार में 100 करोड़ रुपये निवेश की भी है। वह विभिन्न भाषाओं में 20,000 घंटे की पाठन सामग्री तैयार करेगी। ताकि सालाना कम से कम 10 लाख परीक्षा देने वाले छात्रों को यह सामग्री उपलब्ध करा सके।

बेंगलुरू की ‘द गेट अकेडमी’ देशभर में 57 कोचिंग सेंटर का परिचालन करती है। कंपनी ने 7.6 करोड़ घंटे की अवधि की वीडियो पठन सामग्री तैयार की है। गेट की परीक्षा के लिए बैठने वाले करीब दो लाख छात्र इसका उपयोग करते हैं। साथ ही अन्य सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों की परीक्षा के लिए भी छात्र कंपनी के वीडियो का इस्तेमाल करते हैं।

अपग्रैड के सह-संस्थापक और मयंक कुमार ने एक संयुक्त बयान में कहा कि ‘द गेट अकेडमी’ अपग्रैड को नयी श्रेणी में प्रवेश करने के लिए वृद्धि का मौका देगी। साथ ही कस्बाई और ग्रामीण बाजारों में पैठ बढ़ाने में मदद करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Upgrad acquires 'The Get Academy', will invest Rs 100 crore on exam preparation business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे