संयुक्त अरब अमीरातः भारतीयों को तोहफा, गोल्डन वीजा शुरू, जानें कैसे मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2025 21:45 IST2025-07-06T21:43:37+5:302025-07-06T21:45:55+5:30

United Arab Emirates: तीन महीने में 5,000 से अधिक भारतीय इस नामांकन-आधारित वीजा के लिए आवेदन करेंगे।

United Arab Emirates dubai uae Gift Indians Golden Visa launched know how get it Indians now get UAE Golden Visa without trade license or property purchase | संयुक्त अरब अमीरातः भारतीयों को तोहफा, गोल्डन वीजा शुरू, जानें कैसे मिलेगा

file photo

Highlightsवीजा परीक्षण के प्रथम चरण के लिए भारत और बांग्लादेश को चुना गया है।भारतीयों के लिए यूएई का गोल्डन वीजा पाने का सुनहरा अवसर है।आवेदक दुबई गए बिना अपने देश से पूर्व-मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं।

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार ने नामांकन पर आधारित एक नए प्रकार का गोल्डन वीजा शुरू किया है जिसमें कुछ शर्तें होंगी जो दुबई में संपत्ति या व्यवसाय में बड़ी मात्रा में निवेश करने की वर्तमान प्रक्रिया से अलग हैं। भारतीयों के लिए अबतक दुबई का गोल्डन वीजा पाने का एक तरीका यह था कि संपत्ति में निवेश किया जाए, जिसका मूल्य कम से कम 4.66 करोड़ रुपये हो या देश में व्यापार में बड़ी राशि का निवेश किया जाए। लाभार्थियों और प्रक्रिया में शामिल लोगों ने बताया कि "नयी नामांकन-आधारित वीजा नीति" के तहत भारतीय अब लगभग 23.30 लाख रुपये का शुल्क देकर आजीवन यूएई के गोल्डन वीजा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि तीन महीने में 5,000 से अधिक भारतीय इस नामांकन-आधारित वीजा के लिए आवेदन करेंगे।

इस वीजा परीक्षण के प्रथम चरण के लिए भारत और बांग्लादेश को चुना गया है तथा भारत में नामांकन-आधारित गोल्डन वीजा के प्रारंभिक स्वरूप का परीक्षण करने के लिए रायद ग्रुप नामक कंसल्टेंसी को चुना गया है। रायद ग्रुप के प्रबंध निदेशक रायद कमाल अयूब ने कहा कि यह भारतीयों के लिए यूएई का गोल्डन वीजा पाने का सुनहरा अवसर है।

रायद कमाल ने कहा, "जब भी कोई आवेदक इस गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करता है तो हम सबसे पहले उसकी पृष्ठभूमि की जांच करेंगे, जिसमें धन शोधन निरोधक और आपराधिक रिकॉर्ड की जांच के साथ-साथ उसका सोशल मीडिया भी शामिल होगा।"

पृष्ठभूमि जांच से यह भी पता चलेगा कि क्या और कैसे आवेदक किसी अन्य तरीके से जैसे संस्कृति, वित्त, व्यापार, विज्ञान, स्टार्ट अप, पेशेवर सेवाएं से यूएई के बाजार और व्यावसायिक गतिविधियों को लाभ पहुंचा सकता है। नामांकन श्रेणी के अंतर्गत यूएई गोल्डन वीज़ा के इच्छुक आवेदक दुबई गए बिना अपने देश से पूर्व-मंजूरी प्राप्त कर सकते हैं।

Web Title: United Arab Emirates dubai uae Gift Indians Golden Visa launched know how get it Indians now get UAE Golden Visa without trade license or property purchase

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे