Dove और ट्रेसमे से कैंसर का खतरा! यूनिलीवर ने बाजार से वापस मंगाए कई ड्राई शैम्पू, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2022 03:18 PM2022-10-25T15:18:14+5:302022-10-25T15:28:20+5:30

यूनिलीवर ने कई ड्राई शैंपू ब्रांड्स को वापस बुलाया है। इनमें बेंजीन (Benzene) पाया गया जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। यूनिलीवर ने जिन उत्पादों को वापस मंगाया है वे अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए हैं।

Unilever dry shampoos recalled over cancer risk, many brands like Dove and Tresemme included | Dove और ट्रेसमे से कैंसर का खतरा! यूनिलीवर ने बाजार से वापस मंगाए कई ड्राई शैम्पू, जानें पूरा मामला

कैंसर का खतरा, यूनिलीवर ने बाजार से वापस मंगाए कई ड्राई शैम्पू (फाइल फोटो)

Highlightsयूनिलीवर के कई ड्राई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है।इन प्रोडक्ट्स में बेंजीन (Benzene) पाया गया जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। यूनिलीवर ने जिन उत्पादों को वापस मंगाया है वे अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए हैं।

नई दिल्ली: जानी मानी कंपनी यूनिलीवर (Unilever) के कई ड्राई शैंम्पू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला केमिकल पाया गया है। इसके बाद कंपनी ने डब (Dove) सहित कई शेम्पू को वापस मंगाया है। इन प्रोडक्ट्स में बेंजीन (Benzene) पाया गया जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। 

कंपनी ने जिन ब्रांड्स को वापस मंगाया है, उसमें Dove सहित, नेक्सस (Nexxus), सौवे (Suave), टीजी (Tigi) और ट्रेसमे (Tresemme) ड्राई शैंपू शामिल हैं। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट (Food and Drug Administration) पर ये जानकारी दी गई है। 

अक्टूबर-2021 से पहले के उत्पाद को मंगाया वापस

यूनिलीवर ने जिन उत्पादों को वापस मंगाया है वे अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए हैं। बहरहाल, हालिया  कदम ने एक बार फिर व्यक्तिगत इस्तेमाल वाले उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों जिसे एयरोसोल कहते हैं, को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

पिछले डेढ़ साल में कई अन्य प्रोडक्ट भी कुछ कंपनियों ने वापस मंगाए हैं। इनमें जॉनसन एंड जॉनसन जैसी नामी कंपनी भी शामिल है। जॉनसन एंड जॉनसन ने न्यूट्रोजोना (Neutrogena), Edgewell Personal Care Co. का Banana Boat और Beiersdorf AG’s का Coppertone भी वापस मंगाया गया था। वहीं, पिछले साल प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) ने कई एयरोसोल स्प्रे हेयरकेयर प्रॉडक्ट्स वापस मंगाए थे। इनमें ड्राई शैंपू और ड्राई कंडीशनर भी शामिल थे।

बेंजीन कई तरह से पहुंच सकता है शरीर में

बहरहाल, पूरे मामले को लेकर अभी यूनिलीवर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिकी एजेंसी एफडीए ने अपने रिकॉल नोटिस में कहा है कि बेंजीन कई तरह से इंसान के शरीर में जा सकता है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए भी शरीर में प्रवेश कर सकता है। इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर तक के खतरे हैं। 

यूनिलीवर कंपनी ने उत्पादों में पाए जाने वाले बेंजीन की मात्रा को जारी नहीं किया, हालांकि उसने कहा कि वह कुछ सावधानियों की वजह से उत्पादों को वापस मंगा रही है।

Web Title: Unilever dry shampoos recalled over cancer risk, many brands like Dove and Tresemme included

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे