यूको बैंक की 12,537 करोड़ रुपये के घाटे को शेयर प्रीमियम खाते के बकाये से समायोजित करने की योजना

By भाषा | Published: April 9, 2021 06:13 PM2021-04-09T18:13:25+5:302021-04-09T18:13:25+5:30

UCO Bank plans to adjust the loss of Rs 12,537 crore from the dues of share premium account | यूको बैंक की 12,537 करोड़ रुपये के घाटे को शेयर प्रीमियम खाते के बकाये से समायोजित करने की योजना

यूको बैंक की 12,537 करोड़ रुपये के घाटे को शेयर प्रीमियम खाते के बकाये से समायोजित करने की योजना

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपने 12,537 करोड़ रुपये से अधिक के संचित घाटे को उसके शेयर प्रीमियम खाते में पड़ी शेष राशि से पूरा करने का प्रस्ताव किया है। प्रस्ताव पर मंजूरी लेने के लिये बैंक ने अगले महीने अपने शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक बुलाई है।

शेयर प्रीमियम खाते में शेयरों के अंकित मूल्य और उनके बिक्री मूल्य का अंतर सामने आता है। जब भी शेयर उसके अंकित मूल्य से ऊंचे मूल्य पर खरीदा अथवा बेचा जाता है तो वह उसका प्रीमियम मूल्य होता है। अंकित मूल्य से अधिक राशि को अतिरिक्त चुकता पूंजी कहा जाता है। यह राशि एक प्रकार की आरक्षित राशि होती है जिसे वितरित नहीं किया जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल किसी खास कार्य के लिये हो सकता है।

बैंक इस असाधारण आम बैठक में सरकार को उसके द्वारा डाली गई पूंजी के बदले में तरजीही शेयर जारी करने के मामले में भी शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।

बैंक ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि यूको बैंक के शेयरधारकों की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) शुक्रवार 7 मई 2021 को होगी। यह बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग और अन्य आडियो विजुअल माध्यमों के जरिये होगी, जिसमें इन दो प्रस्तावों पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।

यूको बैंक ने कहा कि वह बैंक के 31 मार्च 2020 की स्थिति के अनुसार 12,537.39 करोड़ रुपये के संचित घाटे को शेयर प्रीमियम खाते में पड़ी शेष राशि का इस्तेमाल करते हुये समाप्त करने के मामले में शेयर धारकों की मंजूरी लेगा। इस राशि को चालू वित्त वर्श 2021- 22 में खाते में शामिल कर लिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UCO Bank plans to adjust the loss of Rs 12,537 crore from the dues of share premium account

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे