Top 5 Share Today: NBCC, चैम्बलफर्ट समेत 3 शेयर में करें निवेश, इनका भाव आज बहुत कम और आगे देगा अच्छा रिटर्न, देखें

By आकाश चौरसिया | Published: April 8, 2024 10:13 AM2024-04-08T10:13:30+5:302024-04-08T10:38:39+5:30

Top 5 Share Today: अगर आप इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर समय है। क्योंकि आआपको अच्छे रिटर्न चाहिए और आप इस कारण हम उन्हीं शेयर के बारे मे बताने जा रहे हैं। 

Top 5 Share Today invest in NBCC IGL include 3 shares because there price very cheap and give good return | Top 5 Share Today: NBCC, चैम्बलफर्ट समेत 3 शेयर में करें निवेश, इनका भाव आज बहुत कम और आगे देगा अच्छा रिटर्न, देखें

फाइल फोटो

HighlightsTop 5 Share Today: मार्केट में आज NBCC शेयरों में निवेश करने पर मिलेगा बेहतर रिटर्नTop 5 Share Today: इसके अलावा चैम्बलफर्ट भी बाजार में अपनी छाप छोड़ सकते हैंTop 5 Share Today: अब बिना देरी किए महिंद्रा लाइफस्पेस समेत 2 शेयरों में करें निवेश

Top 5 Share Today: अगर आप इन शेयरों में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतर समय है। क्योंकि आपको अच्छे रिटर्न चाहिए और आप इस कारण हम उन्हीं शेयर के बारे मे बताने जा रहे हैं। आप इन पांच स्टॉक में निवेश करके लाखों रुपए रिटर्न के तौर पर कमा सकते हैं। वहीं, इन्हें आप अगले 7 से 10 दिनों तक होल्ड करें और फिर इनकी बिक्री करें तो आपको निवेश करने से ज्यादा मुनाफा हो सकत है। 

NBCC
सबसे पहले इस फेहरिस्त में एनबीसीसी शेयर की बात आती है क्योंकि आज इनके शेयरों में प्रत्यक्ष तौर पर बढ़ोतरी होगी, इसके तहत मार्केट में तेजी आ सकती है और भाव चढ़ेंगे। आज के भाव के हिसाब से एनबीसीसी के एक शेयर को आप 139 रुपये में खरीद सकते हैं और स्टॉपलॉस में इसे 132 रुपये में निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको पहला टारगेट 147 रुपये और दूसरा टारगेट 153 रुपये रखना होगा। सीएमपी (अभी की मार्केट प्राइस) 138.35 रुपए रह सकता है। माना जाता है कि खोए हुए शेयर की पुनर्प्राप्ति हो सकती है, जिसमें आगे चल कर यह अच्छा कर सकते हैं।

चैम्बलफर्ट 
इस क्रम में दूसरा स्टॉक चैम्बलफर्ट शेयर का है, जिसके शेयरों की रेंज बढ़ने की उम्मीद नजर आ रही है और इससे उसके शेयर को फायदा हो सकता है। इसका मतलब है कि बाजार में इनके भाव बढ़ें तो आप इनकी बिक्री कर दें, इसके लिए आप एक शेयर को 381 रुपये में खरीदें, जिसका स्टॉपलॉस 369 रुपए है, पहला टारगेट 393 रुपए और दूसरा टारगेट 405 रुपये रहेगा। यह जानकारी 5 पैसे वेबसाइट समाचार के अनुसार है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 380.75 रहेगा। लेकिन चैम्बलफर्ट में ब्रेकआउट है और इसका तात्पर्य तब होता है, जब किसी परिसंपत्ति की कीमत अपनी सीमा से ऊपर चला जाता है। 

IGL
इसके बाद आईजीएल के शेयर की बात आती है, जिनके शेयर बाजार में बढ़ने की उम्मीद है। इसे आप 460 रुपये में एक शेयर को खरीद सकते हैं, इसका स्टॉपलॉस 437 रुपये तक कर सकते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। इसके लिए पहला टारगेट 483 रुपये और 505 रुपये दूसरा टारगेट रहने वाला है। सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 460.10 रुपये रह सकता है। इनके अलावा आईजीएल के शेयर में बढ़त होने की पूरी उम्मीद है।  

गुजलकाली 
गेल में आज ज्यादा निवेशक अपना पैसा गुजलकाली में लगाएं और तो इसे आप 780 रुपये में एक शेयर खरीद सकते हैं, इसे स्टॉपलॉस 748 रुपये, पहला टारगेट 812 रुपये और दूसरा टारगेट 840 रुपये रह सकता है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 779.80 रुपए है। इसमें भी शेयर बढ़त बनाते हुए मार्केट में नजर आ सकते हैं। 

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स शेयर
वहीं, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स शेयर प्राइस से भी रिकवरी होने की उम्मीद है, इसके एक शेयर 642 रुपये, स्टॉपलॉस 616 रुपये, पहला टारगेट 668 रुपये और दूसरा टारगेट 693 रुपये रहने वाला है। इसका सीएमपी (वर्तमान मार्केट प्राइस) 641.70 रुपए रहने वाला है। ब्रेकऑउट की आने की वजह से यह अपने सपोर्ट लेवल और रेसिसटेंस लेवल से आगे बढ़ जाएगा।

इंट्राडे निफ्टी और बैंक निफ्टी
वहीं, सबसे पहले इंट्राडे निफ्टी की बात करें, तो इसका पहला सपोर्ट लेवल 22,400 रहेगा, जबकि दूसरा सपोर्ट लेवल 22,300 रहेगा, इसके लिए पहला रेसिसटेंस 22,600 और दूसरा रेसिसटेंस 22,750 रहने वाला है। वहीं, इंट्राडे बैंक निफ्टी पहला सपोर्ट लेवल 48,070 और दूसरा सपोर्ट लेवल 47,700 रहेगा। पहला रेसिसटंस 48,790 और दूसरा रेसिसटेंस 48,980 रहगेा।

Web Title: Top 5 Share Today invest in NBCC IGL include 3 shares because there price very cheap and give good return

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे