टाइटन को मार्च तिमाही में हुआ 568 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
By भाषा | Updated: April 29, 2021 23:32 IST2021-04-29T23:32:01+5:302021-04-29T23:32:01+5:30

टाइटन को मार्च तिमाही में हुआ 568 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
नयी दिल्ली , 29 अप्रैल टाटा समूह की टाइटन कंपनी लि. को 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 65.6 प्रतिशत के उछाल के साथ 568 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसे एक साल पहले इसी दौरान 343 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बृहस्पतिवार को बताया कि जनवरी-मार्च में उसकी कुल आय 58.87 प्रतिशत उछल कर 7,551 करोड़ रुपये रही । एक साल पहले इसी दौरान यह आंकड़ा 4,753 करोड़ का था।
निवेशकों के समक्ष दी गयी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके आभूषण कारोबार में इस दौरान 70 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गयी। इस खंड का तिमाही कारोबार 6,678 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले इस खंड के 3,899 करोड़ रुपये की आय से 71.27 प्रतिशत ऊंचा है। पिछले साल मार्च तिमाही का कारोबार लॉकडाउन से प्रभावित हुआ था।
पूरे वित्त वर्ष 2020-21 का टाइटन का शुद्ध लाभ 34.8 गिरकर 974 करोड़ रुपये रहा। जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,493 करोड़ रुपये था। वर्ष के दौरान कुल आय 21,830 करोड़ रही जो 2.94 वृद्धि दर्शाती है। कंपनी ने 2019-20 में 21,205 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी।
कंपनी ने एक अलग सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एक रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर चार रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।