रुपये में लगातार चौथे दिन तेजी, 29 पैसे बढ़कर 74.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: April 29, 2021 22:27 IST2021-04-29T22:27:52+5:302021-04-29T22:27:52+5:30

The rupee rose for the fourth consecutive day, rose 29 paise to close at 74.07 per dollar. | रुपये में लगातार चौथे दिन तेजी, 29 पैसे बढ़कर 74.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपये में लगातार चौथे दिन तेजी, 29 पैसे बढ़कर 74.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, 29 अप्रैल घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। बृहस्पतिवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की तेजी के साथ 74.07 प्रति डालर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.20 प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद कारोबार के दौरान यह 73.94 से 74.23 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे की तेजी दर्शाता 74.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपये में यह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी आई है जिस दौरान रुपया 94 पैसे मजबूत हुआ है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 90.69 हो गया।

उधर, वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.07 प्रतिशत बढ़कर 67.99 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 766.02 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee rose for the fourth consecutive day, rose 29 paise to close at 74.07 per dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे