अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 75.03 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 2, 2021 18:54 IST2021-12-02T18:54:02+5:302021-12-02T18:54:02+5:30

The rupee fell by 12 paise to 75.03 against the US currency. | अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 75.03 रुपये प्रति डॉलर पर

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 75.03 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, दो दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बनी अनिश्चितताओं के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 75.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.06 पर खुलने के बाद ऊंचे में 74.90 और नीचे में 75.07 तक गया।

अंत में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 75.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पूर्व रुपया 74.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.03 रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 70.45 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी।।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 776.50 अंक की तेजी के साथ 58,461.29 अंक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘एशियाई मुद्राओं में कमजोर रुख और व्यापार घाटा बढ़ने की चिंता से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई है।’’

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुधरने की राह में ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell by 12 paise to 75.03 against the US currency.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे