डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.93 रुपये पर बंद हुआ

By भाषा | Published: December 3, 2020 05:07 PM2020-12-03T17:07:20+5:302020-12-03T17:07:20+5:30

The rupee fell 12 paise to end at 73.93 against the dollar. | डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.93 रुपये पर बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.93 रुपये पर बंद हुआ

मुंबई, तीन दिसंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत बैठक के नतीजे आने के पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 12 पैसे गिरकर 73.93 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक का ध्यान भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन-दिवसीय ब्याज दर-निर्धारण संबंधी बैठक पर है। यह बैठक बुधवार को शुरू हुई, जिसका निर्णय शुक्रवार को आना निर्धारित है।

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार चढ़ाव दिखा। रुपया 73.81 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 73.68 रुपये के उच्च स्तर और 73.95 के निम्न स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 73.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.00 रह गया।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने रहे और एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने बुधवार को 357.35 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

घरेलू मोर्चे पर 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 14.61 अंक की तेजी के साथ 44,632.65 अंक पर बंद हुआ।

कच्चेतेल में वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.09 डॉलर प्रति डॉलर रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee fell 12 paise to end at 73.93 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे