टाटा मोटर्स को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही तक सेमीकंडक्टर आपूर्ति की दिक्कतें होने की उम्मीद

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:43 IST2021-03-14T18:43:39+5:302021-03-14T18:43:39+5:30

Tata Motors expects to have semiconductor supply problems by second half of next financial year | टाटा मोटर्स को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही तक सेमीकंडक्टर आपूर्ति की दिक्कतें होने की उम्मीद

टाटा मोटर्स को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही तक सेमीकंडक्टर आपूर्ति की दिक्कतें होने की उम्मीद

नयी दिल्ली, 14 मार्च टाटा मोटर्स को सेमीकंडक्टर की आपूर्ति संबंधी दिक्कतों को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में दूर कर लेने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह अनुमान जाहिर किया।

सेमीकंडक्टर की आपूर्ति बाधिक होने से कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है।

कंपनी ने इस्पात व अन्य कच्ची सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए अप्रैल में अपने वाहनों के दाम भी बढ़ाने जा रही है। वह पहले ही पिछले साल अक्टूबर ओर इस साल जनवरी में अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुकी है।

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई) गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सेमीकंडक्टर की कमी का सामना किया।यह ऐसी समस्या है, जिसने वाणिज्यिक वाहनों के मामले में भी हमें प्रभािवत किया है। पहले इसका असर सिर्फ छोटे वाणिज्यिक वाहनों पर ही हो रहा था, लेकिन अब मध्यम व भारी वाहन भी प्रभावित हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस समस्या से पार पाने के लिये कंपनी ने कई कदम उठाये हैं। कंपनी को अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इस समस्या को दूर कर लेने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors expects to have semiconductor supply problems by second half of next financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे