टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन का कुल वेतन 29.16 करोड़ रुपये, जानें गोपीनाथन के उत्तराधिकारी कृतिवासन को कितना मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2023 04:45 PM2023-06-07T16:45:39+5:302023-06-07T16:46:30+5:30

टीसीएस ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में गोपीनाथन को कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये, वेतन में 1.73 करोड़ रुपये और अन्य लाभ के रूप में 2.43 करोड़ रुपये मिले।

Tata Consultancy Services tcs former CEO Rajesh Gopinathan total salary Rs 29-16 crore know how much Gopinathan successor Krithivasan will get | टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन का कुल वेतन 29.16 करोड़ रुपये, जानें गोपीनाथन के उत्तराधिकारी कृतिवासन को कितना मिलेगा

कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Highlightsकंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे।पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है।

मुंबईः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन का कुल पारिश्रमिक या वेतन बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 13.17 प्रतिशत बढ़कर 29.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

टीसीएस ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में गोपीनाथन को कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये, वेतन में 1.73 करोड़ रुपये और अन्य लाभ के रूप में 2.43 करोड़ रुपये मिले। गोपीनाथन 31 मई तक कंपनी के सीईओ थे। उन्होंने छह साल तक यह जिम्मेदारी संभाली। वित्त वर्ष 2021-22 में उन्हें कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे।

सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद गोपीनाथन का वेतन अन्य समकक्षों के अलावा कंपनी में उनके पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है। टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशखरन टीसीएस के सीईओ थे। मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) से पदोन्नत होने के बाद चंद्रशेखरन का वेतन 2016-17 के 6.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 12.5 करोड़ रुपये हो गया था।

गोपीनाथन के उत्तराधिकारी के. कृतिवासन को प्रति माह 10 लाख रुपये का मूल वेतन मिलेगा, जो 16 लाख रुपये तक जा सकता है। इसके अलावा उन्हें निदेशक मंडल द्वारा तय कमीशन और नि:शुल्क आवास सुविधा भी मिलेगी। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 23.60 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जो पिछले वित्त वर्ष में लगभग 20 करोड़ रुपये था।


 

Web Title: Tata Consultancy Services tcs former CEO Rajesh Gopinathan total salary Rs 29-16 crore know how much Gopinathan successor Krithivasan will get

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TCS