टार्सन्स प्रोडक्ट्स के आईपीओ को आखिरी दिन 77.49 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:57 IST2021-11-17T21:57:44+5:302021-11-17T21:57:44+5:30

टार्सन्स प्रोडक्ट्स के आईपीओ को आखिरी दिन 77.49 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 17 नवंबर टार्सन्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन 77.49 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 1,023.84 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,08,44,104 शेयरों की पेशकश की गई थी, जिसके मुकाबले 84,02,81,684 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 184.58 गुना अभिदान, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 115.77 गुना अभिदान और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 10.56 गुना अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम रखा गया था जबकि 1,32,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।