Swiggy Launches Incognito Mode: ‘इनकॉग्निटो’ मोड ऑर्डर की सुविधा, स्विगी ने की शुरुआत, जानें क्या है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2024 07:24 PM2024-09-06T19:24:00+5:302024-09-06T19:25:06+5:30

Swiggy Launches Incognito Mode: ऑर्डर ऐप की हिस्ट्री में भी नहीं दिखाई देगा। यह सुविधा स्विगी के फूड और इंस्टामार्ट दोनों खंडों पर उपलब्ध कराई गई है।

Swiggy Launches Incognito Mode Private Ordering of Food, Quick Commerce Know what it is | Swiggy Launches Incognito Mode: ‘इनकॉग्निटो’ मोड ऑर्डर की सुविधा, स्विगी ने की शुरुआत, जानें क्या है

file photo

HighlightsSwiggy Launches Incognito Mode: ऑर्डर निजी रहें ताकि उपयोगकर्ताओं की पसंद दूसरों को दिखाई न दे।Swiggy Launches Incognito Mode: मंच पर इनकॉग्निटो मोड को सक्रिय कर उपयोगकर्ता गोपनीय रूप से खरीदारी कर सकता है।Swiggy Launches Incognito Mode: स्विगी ने कहा कि गुप्त मोड गोपनीय खरीदारी के लिए भी आदर्श है।

Swiggy Launches Incognito Mode: ऑनलाइन आपूर्ति मंच स्विगी ने शुक्रवार को कहा कि उसने उद्योग में पहली बार ‘इनकॉग्निटो’ मोड सुविधा शुरू की है, जिससे उपयोगकर्ता भोजन और अन्य जरूरी सामान का ऑर्डर गोपनीय ढंग से दे सकते हैं। इनकॉग्निटो इंटरनेट ब्राउजर का एक खास स्वरूप है जिसका इस्तेमाल करने पर उपयोगकर्ता की सर्च हिस्ट्री दर्ज नहीं होती है और इस मोड में की गई गतिविधियां सामान्य ब्राउजर में नहीं दिखाई देती हैं। स्विगी ने बयान में कहा कि उसके मंच पर इनकॉग्निटो मोड को सक्रिय कर उपयोगकर्ता गोपनीय रूप से खरीदारी कर सकता है।

उसका ऑर्डर ऐप की हिस्ट्री में भी नहीं दिखाई देगा। यह सुविधा स्विगी के फूड और इंस्टामार्ट दोनों खंडों पर उपलब्ध कराई गई है। स्विगी ने कहा कि गुप्त मोड गोपनीय खरीदारी के लिए भी आदर्श है क्योंकि यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि ऐसे ऑर्डर निजी रहें ताकि उपयोगकर्ताओं की पसंद दूसरों को दिखाई न दे।

स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खानपान बाजार) रोहित कपूर ने कहा, ‘‘हमारा जीवन भले ही सामाजिक होता जा रहा है, लेकिन हम अब भी ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें निजी रखना पसंद करते हैं और इनकॉग्निटो मोड इसी जरूरत को पूरा करता है।’’ सुविधा फिलहाल 10 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध कराई गई है लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू कर दी जाएगी। 

Web Title: Swiggy Launches Incognito Mode Private Ordering of Food, Quick Commerce Know what it is

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे