Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 14,730.95 पर खुला।आज कारोबार की शुरुआत में निफ्टी में करीब 1034 शेयरों में तेजी और 267 में गिरावट आयी।
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया।
![शेअर बाजार मराठी बातम्या | share market, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com]()
इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे।
![शेअर बाजार मराठी बातम्या | share market, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com]()
वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। बता दें कि अमेरिका में जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इसके बाद ही भारत के शेयर मार्केट में तेजी देखी गई।
![शेअर बाजार मराठी बातम्या | share market, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com]()
बाइडन ने आते ही ट्रंप की कई नीतियों को पलट दिया और ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। ऐसा लग रहा है कि बाइडन के इस फैसले से भारतीय निवेशक खुश हैं। आज सेंसेक्स 304 अंकों की तेजी के साथ 50,096.57 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 14,730.95 पर खुला।
![अर्थसंकल्पानंतर शेअर बाजारात हाहाकार, सेन्सेक्स 600 अंकांनी कोसळला! share market updates sensex-slips-more-than-600-points-in-the-market union budget modi nirmala sitaraman mhsd | National - News18 ...]()
आज कारोबार की शुरुआत में निफ्टी में करीब 1034 शेयरों में तेजी और 267 में गिरावट आयी। बढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे। निफ्टी ऑटो और एनर्जी सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़त हुई।
(एजेंसी इनपुट)
Read in English
Web Title: Stock market created history, for the first time the Sensex crossed the 50 thousand mark